सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
केलांग, 18 दिसंबर
हिमाचल प्रदेश में बाहर से आने वाले पर्यटक फोटो खिंचवाते हुए या फिर सेल्फी लेने के चक्कर में लापरवाही के चलते पैर फिसलने से कई पर्यटक अपनी जान गवा चुके है। यहाँ के नदी नालों में पानी का बहाव अधिक होने के कारण गिरने पर बचना मुश्किल होता है। पानी अधिक ठंडा व बहाव बहुत ज्यादा होता है जो देखने में कम लगता है जिस कारण पर्यटक धोखा खा जाते है। ऐसा ही एक हादसा जनजातीय क्षेत्र लाहौल में सामने आया है। जिसमें राजस्थान के एक पर्यटक ने सेल्फी के चक्कर में अपनी जान गवा बैठा।
पुलिस अधीक्षक लाहौल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति फुमंण नाला में चन्द्रा नदी के पास सेल्फी लेते समय पैर फिसलने से नदी में गिर गया है। इस सूचना पर पुलिस चौकी कोकसर के प्रभारी एवं उनकी टीम को तुरंत मौके पर रवाना किया। जिला पुलिस की टीम एवं लोकल रेस्क्यू टीम ने देर रात तक तलाश एवं रेस्क्यू अभियान जारी रखा, लेकिन अंधेरा होने के कारण गुमशुदा व्यक्ति का कोई भी सुराग नहीं मिल सका।
आज उप पुलिस अधीक्षक राज कुमार की अध्यक्षता में एक संयुक्त टीम का गठन किया। इस टीम में जिला पुलिस की QRT, अटल टनल पुलिस टीम, NDRF, स्थानीय रेस्क्यू टीम, सिसू रेस्क्यू टीम, माउंटनीरिंग मनाली रेस्क्यू टीम, राफ्टिंग टीम और फायर विभाग की टीम को शामिल किया गया और आवश्यक दिशा निर्देश देकर मौके पर भेजा गया। सभी उपरोक्त 8 टीमों ने प्रातः 8 बजे से मौके पर जाकर तलाश अभियान शुरू किया। पिछले कल जब रेस्क्यू अभियान चलाया गया था तो हमारी टीम द्वारा एवं अन्य रेस्क्यू टीम द्वारा माइनस 19 डिग्री सेल्सियस तापमान पर एवं आज सुबह माइनस 13 डिग्री तापमान पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।
काफी तलाश के बाद समय 10.30 बजे गुमशुदा व्यक्ति मृत अवस्था में घटनास्थल से करीब 500 मीटर की दूरी पर चन्द्रा नदी से रेस्क्यू हुआ, जिसकी पहचान निखिल कुमार वोथरा, पुत्र दिनेश वोथरा, निवासी जैन न्योती नोहरा की गली, जिला बाडमेर, राजस्थान, उम्र 28 वर्ष के तौर पर हुई।
प्रभारी कोकसर चौकी द्वारा आगामी कार्यवाही की जा रही है। मृतक का पोस्टमार्टम क्षेत्रीय अस्पताल में करवाकर परिवार वालों के सुपुर्द किया जाएगा।प्रभारी कोकसर चौकी द्वारा आगामी कार्यवाही की जा रही है।