एसजेवीएन की रामपुर एचपीएस ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए अपनी डिजाइन ऊर्जा तीन माह पूर्व की हासिल 

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ 

शिमला, 18 दिसंबर 

एसजेवीएन के 412 मेगावाट रामपुर जल विदयुत स्टेशन ने 18 दिसंबर 2024 को वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 1878.08 मिलियन यूनिट का अपना ऊर्जा लक्ष्य हासिल किया। यह रिकॉर्ड तय समय से तीन माह पूर्व हासिल कर लिया गया है। यह रिकार्ड रामपुर एचपीएस द्वारा ऊर्जा उत्पादन का दूसरा सबसे तीव्र रिकॉर्ड है, जो वित्तीय वर्ष 2019-20 के दौरान दिनांक 15.12.2019 को बनाए गए गत रिकॉर्ड के काफी नजदीक है।

ये उपलब्धियाँ विदयुत स्टेशन द्वारा अपनाए गए उच्च तकनीकी मानकों, कुशल रखरखाव एवं प्रचालनात्‍मक उत्कृष्टता को दर्शाती हैं। रामपुर एचपीएस को 1500 मेगावाट नाथपा झाकड़ी जल विदयुत स्टेशन के टेण्‍डम आधार पर प्रचालित किया जा रहा है, जो भारत के जलविद्युत क्षेत्र में एक असाधारण मॉडल है।

हाल ही में रामपुर एचपीएस ने सफल वाणिज्यिक प्रचालन के 10 वर्ष पूर्ण किए, जो स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन एवं क्षेत्रीय विकास में महत्वपूर्ण योगदान का एक दशक रहा है। गत एक दशक में, रामपुर एचपीएस ने कई उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं।

विदयुत स्टेशन ने 20,000 मिलियन यूनिट से अधिक विदयुत उत्पादन करने की महत्वपूर्ण उपलब्धि को पार कर लिया है। विदयुत स्टेशन ने वित्तीय वर्ष 2019-20 में 2098.0314 मिलियन यूनिट का अब तक का सर्वाधिक वार्षिक विदयुत उत्पादन और वर्तमान वित्तीय वर्ष में 955.6156 मिलियन यूनिट का अब तक का सर्वाधिक तिमाही एवं 11.0232 मिलियन यूनिट का अब तक का सर्वाधिक एकल-दिवसीय विदयुत उत्पादन हासिल किया है।

106.411% के प्रभावशाली अधिकतम संयंत्र उपलब्धता कारक के साथ, रामपुर एचपीएस ने एक दशक में ₹8,000 करोड़ का राजस्व अर्जित किया है। रामपुर एचपीएस ने कारपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व पहल के अंतर्गत 37 करोड़ रूपए खर्च किए हैं, जिससे परियोजना प्रभावित क्षेत्रों और आसपास के क्षेत्रों के विकास में महत्वपूर्ण योगदान मिला है।

एसजेवीएन इस उपलब्धि का श्रेय एसजेवीएन के प्रबंधन के मार्गदर्शन में एसजेवीएनाइटस, विशेषतया  आरएचपीएस टीम  के समर्पण और सहयोगात्मक प्रयासों को देता है तथा इस सफलता को संभव बनाने में उनके अटूट सहयोग के लिए विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार, हिमाचल प्रदेश सरकार, स्थानीय प्रशासन, स्थानीय समुदायों और सभी हितधारकों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करता है। कंपनी अपने प्रचालन के प्रत्येक पहलू में उत्कृष्टता प्रदान करने तथा राष्ट्र के लिए हरित एवं उज्‍ज्‍वल भविष्य सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *