सुरभि न्यूज़
बिलासपुर
बिलासपुर के चान्दपुर-नगर के रौडा सेक्टर स्थित नैना पब्लिक स्कूल का वार्षिक उत्सव शुक्रवार को हनुमान टिल्ला स्थित काले बाबा कुटिया में हर्सोल्लस से मनाया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवनिवृत्त तहसीलदार रामेश्वर गौतम ने पिछ्ले सत्र में स्कूल के बच्चों को शिक्षा, खेल, कला, गणित और संस्कृतिक आदि विधाओं में विशिष्ट स्थान पाने के लिए छात्रों को सम्मानित किया।
गौतम ने अपने सम्बोधन में नशे से दूर रहने का आह्वान किया और पढाई और सर्वांगीण विकास पर ध्यान केंद्रित करने का अनुरोध किया। स्कूल के बच्चों ने सरस्वती वन्दना,और प्रार्थना, कत्थक, पहाडी नाटी, पंजाबी भंगडा, लोक नृत्य, और नशा निवारण पर आकर्षक प्रस्तुतियां पेश की।प्रधानाचार्य उर्मिला शर्मा ने मुख्य अतिथि और अन्य गणमान्य लोगों का सम्मान और स्वागत किया।