सुरभि न्यूज़
औट/कुल्लू
कुल्लू-मंडी फोरलेन पर बीती रात को औट में एक ट्रक और टाटा सूमो की आपस में टक्कर हो गई जिसमें 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए कुल्लू अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जबकि वाहनों की टक्कर के बाद ट्रक चालक मौके से फरार बताया जा रहा है।
पुलिस में दी शिकायत में मौहाल कुल्लू जिला निवासी प्रेम चंद ने बताया कि वह अपने पिता की चिकित्सीय जांच करवाने अपने परिवार के साथ सूमो गाड़ी में मंडी गया था।
लेकिन वापसी पर जब उनकी टाटा सूमो में औट टनल के पास पहुंची तो एक ट्रक ने टाटा सूमो को टक्कर मारी दी। टक्कर लगने से सूमो में बैठे पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
प्रेम चंद ने बताया कि इस हादसे में वह खुद, उसकी माता बालदासी, बुआ खीमदासी, बहन बिमला और सूमो चालक मुनीष घायल हुए हैं। जिनका कुल्लू अस्पताल में उपचार चला हुआ है।
औट पुलिस मौके में पहुँच कर मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।