सुरभि न्यूज़
कुल्लू, 22 दिसंबर
टीम सहभागिता ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी के तहत बीते कल कुल्लू के स्लम एरिया में बड़े तथा बच्चों के लिए गर्म कपड़े वितरित किए। ठंड के मौसम को देखते हुए यह पहल उन जरूरतमंद परिवारों की मदद के लिए की गई, जो उचित संसाधनों के अभाव में कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं।
इस दौरान टीम ने कई परिवारों तक पहुंच बनाकर गर्म जैकेट, स्वेटर, शॉल और अन्य ऊनी कपड़े वितरित किए। टीम के सदस्यों ने बताया कि यह अभियान ठंड से जूझ रहे लोगों को राहत देने के उद्देश्य से चलाया गया।
बीजू हिमदल,अध्यक्ष, टीम सहभागिता का कहना है कि इस तरह के अभियान आयोजित करना टीम सहभागिता का नियमित कार्य है। हम हर वर्ष साफ़ कपड़े इकट्ठा करके जरूरतमंदों को बांटते हैं।
टीम सहभागिता के इस कदम की स्थानीय लोगों ने सराहना की और इसे ठंड के मौसम में एक अहम राहत बताया। टीम ने समाज के अन्य लोगों से भी अपील की कि वे जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आएं।