सुरभि न्यूज़
कुल्लू, 09 जनवरी
हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध गायक रमेश ठाकुर ने जिला प्रारंभिक हस्तक्षेप केंद्र कुल्लू का दौरा किया। उन्होंने कहा कि आज क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू एवं विख्यात संस्था साम्फिया फाउंडेशन के सांझा प्रयास से चल रहे जिला प्रारंभिक हस्तक्षेप केंद्र का दौरा करने का सुअवसर प्राप्त हुआ। संस्थान कुल्लू जिला के लिए एक वरदान की तरह है जहां एक ही छत के नीचे सभी तरह की थेरेपी फिजियोथेरेपी, ऑक्यूपेशनल थैरेपी, स्पेशल एजुकेशन, स्पीच एंड ऑडियोलॉजी की सेवाएं प्रदान की जा रही है और यहाँ की दीवार चित्रकला जो कि बच्चों के हिसाब से बेहद आकर्षक तरीके से बनाई गयी है।
उन्होंने आम जनों से अपील की है कि यदि उनके आस पास ऐसा कोई बच्चा है जिसे किसी भी थैरेपी सेवाओं की जरूरत है तो वो क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के रूम नंबर 103 में जाकर इनकी सेवाएँ ले सकते हैं।
जिला हस्तक्षेप केंद्र की समाज सेविका धनेश्वरी ठाकु ने कहा कि साम्फिया फाउंडेशन रमेश ठाकुर के आभारी हैं कि उन्होंने हमारे विशेष बच्चों से मिलने के लिए समय निकाला और हमारी सेवाओं की सराहना की।
इस अवसर पर साम्फिया फाउंडेशन के कार्यक्रम प्रबंधक बीजू हिमदल और मला साथी ट्रस्ट से पवन जी भी विशेष रूप से मौजूद रहे।