सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
जिला की पद्धर तहसील के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत जिल्हन के लोगों ने उपतहसील टिक्कन के तहत आने के लिए एक बार फिर से अपनी आवाज़ को बुलंद कर दिया है।
इस समस्या को लेकर जिल्हन गाँव के निवासी व जिल्हन पंचायत के उपप्रधान सुख राम ठाकुर ने कहा कि जिल्हन पंचायत में जिल्हन, हड़गाण, मरखाण, दलाउसा, शौधगण, माली रा डुग,फुलाधार, भरलेन, डंगर, फूटाखल, ग्वालन, लखवाण, शिल्हा, स्वाड़, संदेड़ा आदि गाँव आते हैं। सभी गाँव उपतहसील टिक्कन कार्यालय के बहुत समीप पड़ते हैं। लेकिन जिल्हन पंचायत के इन गाँवों को उपतहसिल टिक्कन के वजाय पद्धर तहसील के अधीन ही रखा गया है। जिस कारण पंचायत के समस्त लोगों में भारी रोष व्याप्त है।
उन्होंने बताया कि जिल्हन पंचायत के सभी गाँव मात्र दो से आठ किलोमीटर की दूरी पर ही स्थित है जबकि तहसील पद्धर कार्यालय बीस से तीस किलोमीटर की दुरी पर स्थित है।
उन्होंने कहा कि इस समस्या को लेकर गत कई वर्षों से उक्त गाँव के लोग सरकार से मांग कर रहे है कि उपतहसील टिक्कन के अंतर्गत लाया जाए।