सुरभि न्यूज़
कल्लू, 20 जनवरी
एनएचपीसी के सौजन्य से सम्पूर्ण उड़ान स्वंय सहायता समूह द्वारा भुट्टिको परिसर में भुट्टिको के बुनकरों व सदस्यों की स्वास्थय जांच के लिए स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया, जिसमें 65 बुनकरों व सदस्यों की स्वास्थय जॉच कर उन्हें जरूरी दवाईयॉ आदि निशुल्क प्रदान की गई।
शिविर में डा. मोहन लाल सेवानिवृत मुख्य चिकिस्ता अधिकारी ने सभी कामगारों की स्वास्थय सम्वधी जॉच कर उन्हें जरूरी उपचार वताया। भुट्टिको सभागार में आयोजित किए गए इस स्वास्थ्य शिविर के लिए सभा के अध्यक्ष एवं पूर्व वागवानी मंत्री ठाकुर सत्य प्रकाश ने एनएचपीसी तथा सम्पूर्ण उड़ान संस्था का विशेष आभार व धन्यवाद व्यक्त करते कहा कि इस प्रकार के समाज़परक कार्यो के लिए एनएचपीसी सदैव आगे रहती है जो कि सराहनीय है।
शिविर में विशेषज्ञ पूर्व मुख्य चिकिस्ता अधिकारी डा. मोहन लाल तथा निदेशक सम्पूर्ण उड़ान संस्था विजेन्द्र सिंह ठाकुर की सेवाओं के लिए ठाकुर सत्य प्रकाश ने आभार व विशेष धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने भविष्य में भी उनके द्वारा प्रदान की जा रही जन सेवाओं की इसी प्रकार ज़ारी रखने का आग्रह किया। भुट्टिको सभागार में लगाये गये इस कैम्प की सभी सदस्यों ने प्रशंसा और एनएचपीसी का आभार व्यक्त किया है।