Listen to this article
सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
मनाली, 21 जनवरी
मनाली, 21 जनवरी
राष्ट्र स्तरीय विंटर कार्निवाल के दूसरे दिन मंगलवार को मनाली के मालरोड में पारंपरिक कुल्लवी नाटी आकर्षण का केंद्र रही। मालरोड में वामतट के 118 महिला मंडलों की 1500 महिलाओं ने नाटी डाली।
नाटी प्रतियोगिता में महिलाओं ने कुल्लवी परिधान में सजी इन महिलाओं के कदम मालरोड पर थिरकते रहे। इस दौरान सैलानी जहां महिलाओं के साथ नाटी पर थिरके वहीं उन्होंने महिलाओं की इस नाटी को अपने कैमरे में कैद भी किया।

काले रंग का तीन फूल वाला पट्टू, चांदी की बूमणी, चंद्रहार, लॉकेट और लाल रंग का धाठू पहनकर महिलाओं ने करीब एक घंटे तक नाटी डाली।
पर्यटक भी महिलाओं के साथ कदम से कदम मिलाने पर विवश हो गए। रामबाग चौक से दुर्गा मंदिर तक महिलाओं की लंबी लाइन लगी रही। नाटी से पेड़ लगाओ, स्वच्छ हिमाचल बनाओ, महिला सशक्तीकरण, बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ के संदेश दिए गए।
वाद्ययंत्रों की धुन के साथ मनाली के मालरोड में कुल्लवी परिधानों में सजकर महिलाओं ने शानदार नृत्य किया। वहीं, इस महानाटी को देखकर मनाली पहुंचे हजारों पर्यटक हिमाचली संस्कृति के दीवाने हो गए।
मनाली के माल रोड पर जहां महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में आकर बेहतरीन प्रदर्शन किया तो वहीं, लोक गायकों ने पुरातन गीतों की झड़ी लगाकर नाटी को रोचक बना दिया।
गौरतलब है कि विंटर कार्निवल में दो दिन महानाटी होती है। एक दिन राइट और एक दिन लेफ्ट बैंक की महिलाएं नाटी डालती हैं। दोनों समूहों में प्रथम स्थान हासिल करने वाली टीम को एक लाख और दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 50,000 रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा।