कुल्लू, 06 फरवरी
कुल्लू के विधायक एवं साडा कमेटी के अध्यक्ष सुंदर ठाकुर ने कहा कि कसोल के साथ लगते ग्राहन नाला में इको टूरिज्म के अंतर्गत साडा कमेटी के माध्यम से एक बड़ी परियोजना का निर्माण किया जाएगा। जिसमें नहाने के कुंड होंगे और साथ में यहां पर जो टूरिस्ट आते हैं उनके लिए इंटरप्रिटेशन सेंटर होगा।
उन्होंने कहा कि जो टूरिस्ट फैमिली के साथ आता है उनके लिए यहां पर बाथ बनेंगे और गर्म पानी की जितनी थेरेपी होती है वो सभी यहाँ उपलब्ध करवाई जाएंगी। वन विभाग से इको टूरिज्म के तहत इस जगह को लेंगे और जो गर्म पानी नदी में जाकर बर्बाद हो रहा है उसको यहां पर लाया जाएगा और ड्रिलिंग से यहां पर गर्म पानी कि खोज भी की जाएगी अगर वहां गर्म पानी निकला तो वह भी एक विकल्प रहेगा।
उन्होंने कहा कि यहाँ एमआरएफ साइट का निर्माण भी किया जा रहा है एमआरएफ साइट का मतलब है कि किसी अपशिष्ट पदार्थ कि रिकवरी फैसिलिटी है उसमें कोई यहां पर उसको जलाया नहीं जाएगा बल्कि उसको साफ़ करने का कार्य होगा।
यह साइट साडा एरिया के लिए बहुत लाभकारी रहेगी कूड़ा निष्पादन के साथ टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलेगा। इसका मतलब यह है कि इस इलाके को खूबसूरत रखा जाएगा और किसी प्रकार की गंदगी नहीं यहां पर होने दी जाएगी।