पंचायत स्तर पर प्रत्येक परिवार को नशे के प्रति जागरूक करना अति आवश्यकता – ए शायनामोल

Listen to this article
सुरभि न्यूज़
कुल्लू, 10 फरवरी

मंडलीय आयुक्त मण्डी ए शायनामोल ने मनाली में सोमवार को नशीले पदार्थों के उन्मूलन की गतिविधियों से संबंधित बैठक की अध्यक्षता की।

आयुक्त ने निर्देश दिए कि जिला में चल रहे नशीले पदार्थों के व्यापार तथा इससे जुड़े लोगों पर व्यापक रूप से नजर रखे जाने की आवश्यकता है। उन्होंने पुलिस तथा संबंधित विभागों सहित सामुदायिक संगठनों, पंचायती राज संस्थाओं के पदाधिकारी, नगर परिषद मनाली, टैक्सी यूनियन, ऑटो रिक्शा यूनियन तथा होटलीयर  संघ के पदाधिकारियों सहित अन्य सभी सामाजिक संस्थाओं को सामूहिक रूप से नशीले पदार्थों की तस्करी तथा इसके प्रयोग पर अंकुश लगाने के लिए सहयोग की अपील की।
 सभी सामुदायिक संगठनों के प्रतिनिधियों से भी नशीले  पदार्थों के बढ़ते प्रयोग पर चिंता जाहिर की तथा इस पर अंकुश लगाने के लिए पूर्ण सहयोग देने की बात कही।

आयुक्त ने कहा कि भांग तथा अन्य नशीले पदार्थ की तस्करी में जिन-जिन लोगों का भी हाथ है उनकी पहचान करते हुए पुलिस विभाग सहित अन्य सभी हितधारकों को इस पर अंकुश लगाने के लिए सामूहिक तौर पर प्रयास करने होंगे।

 उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर पर प्रत्येक परिवार को इसके लिए जागरूक करने की भी आवश्यकता है कि उनके बच्चे कहीं गलत संगत में पड़कर नशीले पदार्थों के प्रयोग की ओर अग्रसर तो नहीं हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि कोई इस प्रकार से नशीले पदार्थ के प्रयोग के आदी हैं तो उन्हें किसी क्रिमिनल की तरह नहीं बल्कि एक रोगी की तरह देखा जाना चाहिए तथा उनके उपचार के लिए उन्हें नशा निवारण केंद्र में भेजने से ही उनका उपचार किया जा सकता है।

बैठक में जिला कल्याण अधिकारी गिरधारी लाल शर्मा ने जानकारी दी कि कल्याण विभाग द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत भी नशे के उन्मूलन तथा इसकी जन  जागरूकता के लिये व्यापक रूप से कार्य किया जा रहा है।

बैठक में विभिन्न सामुदायिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी अपने विचार रखे। बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अश्वनी कुमार ने की।

 बैठक में डीएसपी सहित अन्य विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा पंचायती राज संस्थाओं सहित विभिन्न सामुदायिक संगठन के लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *