सुरभि न्यूज़
प्रताप अरनोट, हरीपुर
जिला कुल्लू के जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय हरिपुर मनाली में कॉमर्स सोसाइटी द्वारा कॉमर्स वार्षिक समारोह आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महाविद्यालय प्राचार्या डॉ शेफाली ने सरस्वती दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। कॉमर्स सोसाइटी के अध्यक्ष अंशुल ने प्राचार्या डॉ शेफाली को पुष्प गुच्छ दे कर सम्मानित किया।
इसके पश्चात प्रो शिवम् ने वर्षभर कॉमर्स सोसाइटी द्वारा आयोजित की गई गतिविधियों को रील्स के माध्यम से दर्शाया।
वाणिज्य के विद्यार्थियों ने “जागरूक उपभोक्ता“ नाटक के माध्यम से उपभोक्ता को जागरूक किया कि किस प्रकार ठगी बचा जा सकता है।
नेहा, रोहन, साक्षी,अंशुल, सचिन नेहा कुमारी, अभिनव, सेरेना, शोर्य ने पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से अपने अपने विचार प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम में सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमे पीपीटी में अंशुल प्रथम और नेहा द्वितीय स्थान पर रहीं। पोस्टर मेकिंग में ज्योति चौहान प्रथम व राहुल द्वितीय स्थान पर रहे। क्विज तियोगिता में अभिनव और आदित्य की टीम प्रथम रही व शौर्य और कपिल द्वितीय स्थान पर रहे। भाषण प्रतियोगिता में नेहा और सेरेना विजयी रही। सभी विजयी प्रतिभागियों को कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।
हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक हरिपुर के मैनेजर विवेक क्रोफ़ा विशेष अतिथि के रूप में मोजूद रहे। उन्होंने बैंक की विभिन्न स्कीम्स, सब्सिडी, सोशल सिक्योरिटी स्कीम ( प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना) जो केवल 20₹ से शुरू होती है, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना तथा बैंक कार्यप्रणाली पर प्रकाश डाला। डॉ दिनेश द्वारा शेयर मार्केट पर इंटरव्यू का आयोजन किया गया।
अंत में प्रो मोनिका ने कार्यक्रम की मुख्यतिथि डॉ शेफाली, विशेष अतिथि विवेक क्रोफ़ा, सम्पूर्ण महाविद्यालय स्टाफ, कॉमर्स सोसाइटी व महाविद्यालय के सभी विद्यार्थियों और हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक तथा स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया हरिपुर के प्रायोजन का धन्यवाद किया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए प्राचार्या डॉ शेफाली ने सम्पूर्ण कॉमर्स विभाग और सभी छात्र-छात्राओ को बधाई दी।