सिंगापुर से शिक्षा की नवीन शिक्षण विधियाँ सीखकर लौटे निरमंड खंड के जेबीटी अध्यापक बैनर्जी शर्मा

Listen to this article
सुरभि न्यूज़
छविन्दर शर्मा, आनी
शिक्षा खंड निरमंड के नित्थर कलस्टर के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक पाठशाला ढमाह में कार्यरत जेबीटी अध्यापक बैनर्जी शर्मा सिंगापुर में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित छः दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में शिक्षा की नवीन शिक्षण विधियों का व्यवहारिक ज्ञान लेकर वापिस अपने गृह क्षेत्र लौट आए हैं।
प्रदेश सरकार के सौजन्य से शिक्षा विभाग के तत्वावधान में आयोजित इस अंतर्राष्ट्रीय अध्यापक प्रशिक्षण कार्यशाला में पूरे जिला कुल्लू से जेबीटी अध्यापक के तौर पर आनी व निरमंड खंड से बैनर्जी शर्मा का नाम चयनित हुआ था। जबकि कार्यशाला में पूरे कुल्लू जिला से प्राथमिक माध्यमिक उच्च तथा जमा दो स्तर पर पाँच अध्यापकों ने भाग लिया। जिसमें  टीजीटी आर्ट्स अध्यापक अंजू बाला, टीजीटी भाषा अध्यापक प्रेम कुमार ठाकुर, टीजीटी संस्कृत आशा देवी तथा केंद्र मुख्य शिक्षक रेणू किशोर के नाम शामिल हैं।
प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटे जेबीटी अध्यापक बैनर्जी शर्मा ने बताया कि यह प्रशिक्षण सिंगापुर देश के शिक्षण संस्थान प्रिंसिपल अकादमी की ओर से कक्षा कक्ष की नई तकनीकों के बारे में आयोजित किया गया था। इस सेमिनार में संस्थान के शिक्षा प्रमुख ने 21 वीं सदी में शिक्षण शास्त्र और कक्षा कक्ष में छात्रों की प्रभावशाली सहभागिता किस तरह से हो इसके लिए संज्ञानात्मक एव्ं संरचनात्मक मनोवैज्ञानिक सिद्धांतों का व्यवहारिक उपयोग की बहुत सारी गतिविधियां बताई जबकि एजुकेशन कंसल्टेंट ने हिमाचल के 68 अध्यापकों को नवीन शिक्षण विधियों की व्यवहारिक जानकारी प्रदान की।

सभी शिक्षकों को इस दौरान सिंगापुर के दो सरकारी प्राथमिक विद्यालयों का भी भ्रमण करवाया गया जहां उन्होंने पाठशाला के आधारभूत अद्भुत संरचना सहित पाठशाला में उपलब्ध अन्य शैक्षणिक सुविधाओं को विस्तार से जाना और  विद्यालय के प्रधानाचार्य उपप्रधानाचार्य सहित शिक्षकों व विद्यार्थियों के साथ चर्चा भी की।
अध्यापकों ने इस दौरान सिंगापुर के झंगुआ प्राईमरी स्कूल का विजिट भी किया। जहाँ उन्होंने स्कूल के इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर मैथड ऑफ टीचिंग को करीबी से जाना। उन्होंने जाना कि स्कूली बच्चों को किस तरह लर्निग इटर्स्टिंग और प्रैक्टिकल ज्ञान दिया जाए।
इस अंतर्राष्ट्रीय शिक्षण भ्रमण् के लिए कुल्लू जिला से एकमात्र जेबीटी अध्यापक बैनर्जी शर्मा का भाग लेना पूरे  आनी वाह्य सिराज क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। गौर हो कि जेबीटी अध्यापक बैनर्जी शर्मा वर्ष 1999  से शिक्षा क्षेत्र में अपनी सराहनीय सेवाएं दे रहे हैं।
इन्होंने शिक्षा विभाग में सभी प्रकार के प्रशिक्षण कार्य में भी स्रोत व्यक्ति के रूप में लंबे समय तक काम किया है।। वहीं सतत संमग्र मुलयाकांन लागू होने पर पुस्तक संकलन में भी भूमिका निभाई। इनके पढ़ाए हुए कई स्कूली बच्चे नवोदय में चयनित हुए हैं जबकि कई बच्चे छात्रवृत्तियां भी ले रहे हैं।
बैनर्जी शर्मा ने सिंगापुर में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर  प्राप्त प्रशिक्षण को अपने मेजबान विद्यालय के अलावा पूरे खंड के विद्यालयों में शिक्षण कार्य में नवीन शिक्षण विधियों को अपनाने पर बल दिया। इस अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण के लिए डॉ सर्वपल्ली राधा कृष्णन बीएड एमएड कॉलेज ऑफ एजुकेशन रामपुर बुशेहर के चेयरमैन शिक्षाविद् डॉ मुकेश शर्मा  ने जेबीटी अध्यापक बैनर्जी शर्मा को बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *