सुरभि न्यूज़
प्रताप अरनोट, मंडी
प्रदेशभर में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत नशे का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मंडी जिला की सुंदर नगर पुलिस ने हरियाणा के एक तस्कर को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि वह मंडी और कुल्लू में चीते की सप्लाई देने के लिए जा रहा था लेकिन रास्ते में पुलिस ने उसे धर दबोचा।
मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार दोपहर को सुंदरनगर पुलिस ने चंडीगढ़-मनाली फोरलेन पर पुंघ में नाका लगाया हुआ था। इसी दौरान हरियाणा नम्बर की एक कार को चेकिंग के लिए रोक गया। पुलिस द्वारा चेकिंग करने पर उससे 40 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ, जिसे 8 पैकेट में पैक किया गया था।
पुलिस के मुताबिक कर सवार आरोपित की पहचान 34 वर्षीय गुरलाल सिंह पुत्र गुरमेल सिंह निवासी गांव व डाकघर झिड़ी तहसील कालावाली जिला सिरसा हरियाणा के के तौर पर हुई है।
पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी सिरसा से चिट्टा लेकर मंडी व कुल्लू की तरफ सप्लाई देने के लिए जा रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके उससे पूछताछ शुरू कर दी है।











