Listen to this article
सुरभि न्यूज़
प्रताप अरनोट, खरड़ (पंजाब )
बीते दिन हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में भिंडरावाले के पोस्टर व स्टीकर लगाने की घटना के बाद शाम को हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस पर पंजाब के खरड़ में कुछ अज्ञात लोगों द्वारा हमला कर तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। गनिमत यह रही कि इस घटना में बस में सवार किसी भी यात्री, चालक व परिचालक को किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचा है। बस चंडीगढ़ से हमीरपुर जा रही थी।
मिली जानकारी के अनुसार हिमाचल पथ परिवहन निगम के हमीरपुर डिपो की इस बस के परिचालक लवली कुमार ने बताया कि उनकी बस चंडीगढ़ से लगभग 6.15 बजे हमीरपुर के लिए निकली थी। लेकिन जब बस खरड़ पहुंची, तो एक गाड़ी ने बस को ओवरटेक कर रुकने का इशारा किया।
जिसके चलते बस के चालक को लगा कि गाड़ी में कोई सवारी हो सकती है, जो बस में आना चाहती है। इसलिए चालक ने बस रोक दी। लेकिन बस के आगे गाड़ी के रूकते ही उसमें से दो लोग डंडे लेकर उतरे और बस के अगले शीशों पर ताबड़तोड़ वार करने लगे। परिचालक के मुताबिक उस समय बस में लगभग 25 यात्री सवार थे, जो हमले से घबरा गए। लेकिन आनन फानन में हुए इस हमले के तुरंत बाद हमलावर फरार हो गए।
गौरतलब है कि मंगलवार को दिन भर पंजाब में एचआरटीसी की बसों को जबरन रोक कर उनपर भिंडरावाले के पोस्टर लगाने व शाम को बस पर हमला होने से एचआरटीसी की बसों में रोजाना सफर करने वालों में भय का माहौल पैदा हो गया है। हिमाचल पथ परिवहन निगम की रोजाना सैंकड़ों बसें पंजाब व पंजाब से होते हुए आवाजाही करती है। लेकिन इस तरह की घटनाओं से यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
इस घटना की जानकारी देते हुए हमीरपुर बस अड्डा प्रभारी शिव कुमार ने बताया कि बस पर हमला हुआ है, बस के शीशे तोड़ दिए गए हैं। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। फिलहाल इस घटना से हिमाचल व पंजाब में सियासी व सामाजिक तौर पर माहौल काफी संजीदा हो गया है। देखना यह है कि दोनों सरकारें इस मसले को किस तरह से शांत करती हैं।