सुरभि न्यूज़
जोगिंदर नगर, 25 मार्च
तहसीलदार जोगिन्दर नगर डॉ. मुकुल शर्मा शान-ए-चौहार घाटी बड़ा देव हुरंग नारायण, पहाड़ी बजीर देव पशाकोट तथा देव गलू गहरी को निमंत्रण देने के लिए चौहार घाटी की लपास पंचायत के गलू गांव पहुंचे। उन्होंने बड़ा देव हुरंग नारायण, देव पशाकोट तथा देव गलू गहरी के चरणों में प्रणाम कर आशीर्वाद लिया तथा आगामी 1 से 5 अप्रैल तक आयोजित होने वाले राज्य लघु शिवरात्रि मेला जोगिन्दर नगर में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया।
तीनों देव हुरंग नारायण, देव पशाकोट तथा देव गलू गहरी ने मेला समिति के निमंत्रण को सहर्ष स्वीकार करते हुए मेले के सफल आयोजन के लिए अपना आशीर्वाद दिया है।
इस बीच तीनों देवताओं के प्रबंधकों ने तहसीलदार डॉ. मुकुल शर्मा व उनके साथ उपस्थित अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों को बड़ा देव हुरंग नारायण, देव पशाकोट तथा देव गलू गहरी का आशीर्वाद स्वरूप चादर भेंट कर सम्मानित किया।
गौरतलब है कि जोगिन्दर नगर के इस ऐतिहासिक व प्राचीन राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला का शुभांरभ चौहारघाटी के बड़ा देव हुरंग नारायण व देव पशाकोट के आगमन से ही शुरू होता है। मेला का शुभारंभ एक अप्रैल को बड़ा देव हुरंग नारायण तथा देव पशाकोट की नेतृत्व में निकलने वाली देवी-देवताओं की भव्य जलेब के साथ होता है। इस मेला में चौहारघाटी सहित अन्य क्षेत्रों से लगभग एक सौ से अधिक देवी देवता अपना आशीर्वाद देने के लिए जोगिन्दर नगर पहुंचते हैं।
इस अवसर पर सहायक लोक संपर्क अधिकारी राजेश जसवाल, कानूनगो राज कुमार व प्रचार सहायक देव राज भी मौजूद रहे।