सुरभि मूस
प्रताप अरनोट, 29 मार्च
हिमाचल किसान सभा का चिट्टा भगाओ, बच्चों एवं युवाओं की जिंदगी बचाओ नशे के खिलाफ अभियान आज भी जारी रहा। किसान सभा के राज्य उपाध्यक्ष एवं चिट्टा विरोधी अभियान जोगिंदर नगर के संयोजक कुशाल भारद्वाज ने कहा कि पूरी तरह गिरफ्त में आ चुके जोगिंदर नगर के किशोरों व युवाओं की जिंदगी बचाने के लिए किसान सभा ने जंग शुरू कर दी है।
किसान सभा चिट्टे व हर प्रकार के जानलेवा नशे को रोकने के लिए नशे के तस्करों व सौदागरों को गिरफ्तार करा कर कड़ी सजा दिलाने मे कोई कसर नहीं छोड़ेगी। वहीं राजनेताओं व तस्करों के प्रगाढ़ रिश्तों को बेनकाब करके दम लेगी। कहा कि मौत बांटने वाले तस्करों को मिलने वाले राजनीतिक शह को रोकने तथा जोगिंदर नगर में सरकारी नशा निवारण एवं रिहैब्लिटेशन केंद्र खोलने तथा युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृज्जित करने की मांग पर लोगों को एकजुट करना उनका प्रमुख उद्देश्य है।
उन्होंने आज अपने भराड़ू जिला परिषद वार्ड के गांवों में जागरूकता व एकजुटता बैठकें आयोजित की। इस मुहिम के तहत हर गांव में किसान सभा की सदस्यता व कमेटियां गठित की जा रही हैं तथा जानलेवा नशे के खिलाफ व्यापक जनयुद्ध की तैयारी की जा रही है। उन्होंने समस्त जनता से अपील की कि इस मुहिम में वे सब उनका साथ दे।
कुशाल भारद्वाज ने कहा कि जानलेवा नशे में संलिप्त तस्करों के अलावा वे राजनेता भी बराबर जिम्मेवार हैं जो ऐसे तस्करों को शह देते हैं। उन्होंने मांग की कि प्रतिबंधित नशे के तस्करों और सौदागरों को कड़ी सजा का प्रावधान होना चाहिए।
आज इस बात की भी जरूरत है कि हर जिला में सरकारी नशा मुक्ति केंद्र एवं रिहैबिलिटेशन सेंटर खोले जाने चाहिए। बढ़ती बेरोजगारी का हल करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार तुरंत प्रभावी कदम उठाए, ताकि युवाओं मे बढ़ती कुंठा व हताशा को रोका जा सके।
किसान सभा के नेता तथा चिट्टा रोको अभियान के संयोजक कुशाल भारद्वाज ने आह्वान किया कि सभी लोग किसान सभा के इस अभियान में हमारा साथ दें।