नैशनल हाइवे -305 संघर्ष समिति सरकार और नैशनल हाइवे के खिलाफ मांगों को लेकर एक अप्रैल को करेंगी हल्ला बोल प्रदर्शन  

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

बाली चौकी, 31 मार्च

दि जीभी वैली पर्यटन विकास संघ के अध्यक्ष पूर्व कैप्टन किशन सिंह ने मिडिया को बताया कि नैशनल हाइवे -305 संघर्ष समिति के घोषित आंदोलन को बंजार घाटी,इनर सराज घाटी की आम जनता सभी पंचायतों एवं अन्य समाजसेवी संगठनों के सहयोग से हल्ला बोल कर प्रदेश सरकार और नैशनल हाइवे -305 विभाग व अधिकारियों के खिलाफ 1अप्रैल 2025, को सामाजिक संगठन नेशनल हाईवे, 305संघर्ष समिति के बैनर तले सड़कों पर उतरेगी।

बंजार विधान सभा क्षेत्र में सड़कों की दयनीय स्थिति, स्वास्थ्य सेवा, आदि अन्य लचर व्यवस्था को लेकर सराज घाटी के हर व्यक्ति, वजुर्ग, छात्र और पर्यटकों ने PWD विभाग नैशनल हाइवे की दुर्दशा पर कड़ी नाराजगी जताई है और कड़ा आक्रोश व्यक्त किया है।

उनका कहना है कि पिछले एक दशक से इस सड़क पर विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं में सैंकड़ों लोगों को अपनी कीमती जान से हाथ धोना पड़ा परन्तु विभाग को इससे कोई भी फर्क नहीं पडा हैं। लेकिन अब गहरी निंद्रा में सोए हुए नैशनल हाइवे 305 के अधिकारियों और कर्मचारियों को नींद से जगाने का समय आ गया है।

अब लोगों के पास लोकतांत्रिक प्रकिया के अनुसार एक ही रास्ता बचा है। अब सराज घाटी के लोगों ने फैसला लिया है कि आंदोलन के जरिए ही लोक निर्माण के निकम्मे  अधिकारीयों और कर्मचारियों के खिलाफ सड़कों पर उतर कर इनके कार्यालय का घेराव भी कर सकती हैं।

सराज के बुद्धिजीवी लोगों ने नेशनल हाईवे 305 विभाग तथा लोक निर्माण विभाग को कड़ी चेतावनी दी है, कि यदि सड़कों को ठीक करने पर शीघ्र कार्यवाही नहीं करता है तो लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ेगा, जिसकी पूरी जिम्मेवारी नेशनल हाईवे 305 विभाग तथा लोक निर्माण विभाग के नालायक निकम्मे अधिकारी और कर्मचारियों की होगी।

इस आंदोलन को समाज के विभिन्न संगठनों, समाज सेवी संस्थाओं, टैक्सी ऑपरेटर यूनियनो, पंचायतों एवम् होटल एसोसिएशनों ने समर्थन दिया है। नेशनल हाईवे 305 विभाग तथा लोक निर्माण विभाग को चेतावनी दी है कि यदि लारजी टनल से बाली चौकी बंजार जीभी, घयागी, जलोड़ी पास तक की दयनीय सड़कों को सुधारने की कार्यवाही नहीं की तो वे सड़कों पर उतर कर जन आंदोलन को उग्र रूप देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *