सुरभि न्यूज़
प्रताप अरनोट, कुल्लू
जिला गवर्नर 3070 डाक्टर पी०एस० ग्रोवर ने रोटरी क्लब कुल्लू का आधिकारिक दौरा किया। उन्होंने फैसिलिटेशन प्रोग्राम में साल 2024-25 में रोटरी क्लब कुल्लू द्वारा किए गए सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यों शिक्षा, स्वास्थ्य व अन्य क्षेत्रों किए गए योगदान की सराहना की व रोटरी अध्यक्ष रोटेरियन अंशुल पाराशर को कॉलर पहनाकर क्लब असेंबली की।
उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब कुल्लू सामाजिक हितों के कार्यों में बहुत ही सराहनीय काम कर रही है। कहा कि आँखों के इलाज के क्षेत्र में समाज के लिए संस्था का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। जहाँ एक मात्र रोटरी आई हॉस्पिटल बजौरा में मरीजों का कम दरों में इलाज किया जाता है वहीं आज कुल्लू के गांधीनगर में नया आँखों का हॉस्पिटल खोल कर आम जनमानस को स्वास्थ्य संबंधी सुविधा उपलब्ध कराई है।
इस मौक़े पर डिस्ट्रिक्ट सेक्रेट्री डी जी ऑफिसियल विजिट कर्नल अर्नेजा, डिस्ट्रिक्ट सेक्रेट्री धर्मेंद्र राणा,जोनल चेयर सी ०ए० राजीव शर्मा ने रोटरी की गतिविधियों से अवगत करवाया और अपने विचार सांझा किए।
इस अवसर पर रोटरी क्लब कुल्लू के अध्यक्ष रोटेरियन अंशुल पाराशर ने साल भर किए गए कार्यों से सभी को अवगत करवाया। इस मौके पर रोटरी फाउंडर जनरल सेक्रेटरी डॉ पी डी लाल, रोटेरियन वी के कपूर, रोटेरियन इंदीवर मेहता, रोटेरियन अनुज मलिक, रोटेरियन ज्ञान बांगा, रोटेरियन अमन भल्ला, आई हॉस्पिटल चेयरमैन रोटेरियन विकास कुमार, रोटेरियन विनोद सोनी, रोटेरियन राजीव के सिंह, रोटेरियन पूजा मलिक, रोटेरियन नीरज बहल, रोटेरियन राजेश सूद, महासचिव रोटेरियन अंकुर अग्रवाल, रोटेरियन अभिषेक सूद, रोटेरियन राजेश दुसेजा विशेष रूप से उपस्थित रहे।