पहलगाम हमला पाकिस्तान सेना और उसके समर्थित आंतकी संगठनों की सोची समझी चाल – गोविंद ठाकुर

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

प्रताप अरनोट, कुल्लू

भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष गोविंद ठाकुर ने कुल्लू में हुए प्रदर्शन में मुख्यवक्ता के रूप में भाग लिया। इस प्रदर्शन की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अमित सूद ने की जिसमें विधायक सुरेंद्र शौरी, पूर्व सांसद महेश्वर सिंह एवं सह मीडिया प्रभारी दानवेंदर सिंह, राहुल सोलंकी और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

गोविंद ठाकुर ने प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा कि पहलगाम की निर्मम हत्यों के दृष्टिगत केन्द्र की नरेन्द्र भाई मोदी की सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ अनेक डिप्लोमैटिक कदम उठाए हैं जिनमें से एक निर्णय यह है कि पाकिस्तानी नागरिक, जो भारत में अधिकृत अथवा अनाधिकृत रूप से रह रहे हैं। उन्हें तुरंत उनके देश वापिस भेजा जाए। इसी कड़ी में अनेक राज्यों में यह कार्य तीव्र गति से चल रहा है। परन्तु दुख का विषय यह है कि हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार हिमाचल में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को ढूंढने और उन्हें वापिस भेजने के प्रति बिल्कुल भी गंभीर नहीं है। यह एक चिंता का विषय है, देश भर में सभी कांग्रेसियों राज्यों में इसी प्रकार के कार्य हो रहे हैं क्या यह भी केवल कांग्रेस पार्टी को अपने वोट बैंक की चिंता सता रही है?

उन्होंने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद मोदी सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ 10 दमदार कदम उठाए है। जिसमें भारत ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल समझौता भी खत्म कर दिया। अटारी-वाघा बॉर्डर को तुरंत बंद कर दिया। सभी पाकिस्तानी नागरिकों के भारतीय वीजा रद्द कर दिए। सरकार ने साफ कहा है कि अब किसी भी पाकिस्तानी को भारत में आने की इजाज़त नहीं दी जाएगी, जो पाकिस्तानी इस समय भारत में मौजूद हैं, उन्हें देश छोड़ने का आदेश दिया। पाकिस्तान में मौजूद अपने सभी राजनयिकों को वापस बुलाने का फैसला लिया। भारत में मौजूद पाकिस्तानी दूतावास को भी बंद करने के निर्देश दिए। पड़ोसी देश से हर तरह का आयात बंद कर दिया है। पाकिस्तान के साथ सभी प्रकार की डाक और पार्सल सेवाओं का आना-जाना रोक दिया और पाकिस्तान के जहाज अब भारतीय बंदरगाहों पर प्रवेश नहीं कर पाएंगे।

जहां केंद्र की सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ 10 बड़े कदम उठाए, वहां हिमाचल में कांग्रेस सरकार को एक कदम उठाने में तकलीफ हो रही है। पाकिस्तान के देश में कुल 89 लाख 215 और हिमाचल में 5000 लोग है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *