सुरभि न्यूज़
कुल्लू
सामाजिक संस्था सांफिया द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र अरछंडी में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए एक दिवसीय दिव्यांगता पहचान कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला का उद्देश्य कार्यकर्ताओं को प्रारंभिक स्तर पर दिव्यांगता की पहचान, समझ और मार्गदर्शन हेतु सक्षम बनाना था।
कार्यक्रम में सांफिया के कार्यक्रम प्रबंधक बीजू हिमदल ने संस्था की गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी और बताया कि किस प्रकार संस्था दिव्यांग बच्चों के समग्र विकास हेतु शिक्षा, थैरेपी, परामर्श और सरकारी योजनाओं से जुड़ने में सहायता प्रदान कर रही है।
फिजियोथेरेपिस्ट अनु राणा ने कार्यकर्ताओं को विभिन्न प्रकार की थैरेपी सेवाओं (जैसे कि फिजियोथेरेपी, ऑक्यूपेशनल थेरेपी, स्पीच थैरेपी आदि) की जानकारी दी और दिव्यांगता के प्रमुख प्रकारों के बारे में जागरूक किया।
इस अवसर पर सीडीपीओ धनी राम विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने सांफिया की इस सराहनीय पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसी कार्यशालाएं जमीनी स्तर पर दिव्यांग बच्चों तक पहुँच बनाने में एक महत्वपूर्ण कड़ी साबित होती हैं। कार्यशाला में प्रवेक्षक राजू, समाजसेविका सांफिया धनेश्वरी ठाकुर और जाणा सर्कल की 19 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहीं।