सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
छोटाभंगाल घाटी के लोहारडी में आयोजित हो रहे ब्लॉक स्तरीय चार दिवसीय मेले के समापन समारोह के दिन 18 मई को टाईगर संस्था इकाई बैजनाथ महाकाल द्वारा प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र लोहारडी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर के शुभारंभ अवसर पर एसवीआई बैंक शाखा बैजनाथ के प्रबंधक हीरा लाल मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे।
संस्था के द्वारा यह रक्तदान शिविर तीसरे वर्ष आयोजित किया जा रहा है। संस्था के आयोजक मनोज कपूर तथा मुख्य सचिव राज कुमार ने बताया कि संस्था द्वारा जिला कांगड़ा में अबतक 32 रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा चुका है और अब 18 मई को लोहारडी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने छोटाभंगाल घाटी के समस्त दानी सज्जनों सहित मेले में शरीक होने वाले दूरदराज़ क्षेत्रों के रक्तदानी सज्जनों से आग्रह किया है कि इस सुवसर पर भारी मात्रा में आकर अपने बहुमूल्य रक्त का दान कर पुण्य कमाएं। उन्होंने कहा कि इस बार युवा क्लव लोहारडी के सदस्यों द्वारा इस रक्तदान शिविर में भरपूर सहयोग देने के लिए संस्था की ओर से मुख्यातिथि हीरा लाल द्वारा आजाद युवा क्लव लोहारडी को धनराशि देकर सम्मानित भी किया जाएगा।