सुरभि न्यूज़
कुल्लू, 31 मई
हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध लोकगायक इंदरजीत ने साम्फिया के अखाड़ा स्थित आश बाल विकास केंद्र का दौरा कर वहाँ उपचाराधीन विशेष बच्चों से मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों से आत्मीय संवाद किया, अभिभावकों से बातचीत कर बच्चों की कुशलक्षेम जाना और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
इंदरजीत ने इस दौरान अपने लोकप्रिय गीतों की प्रस्तुति देकर बच्चों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों के चेहरे पर मुस्कान और उत्साह देखते ही बनता था। उन्होंने कहा, “आज इन बच्चों से मिलना मेरे लिए एक बेहद भावुक अनुभव रहा। कुछ बच्चे मेरे गीत सुनते हैं, यह जानकर मेरा मन अभिभूत हो गया।”
उन्होंने यह भी कहा कि आज के इस प्रतिस्पर्धात्मक और व्यस्त जीवन में जहाँ अधिकांश लोग केवल पैसे के पीछे भागते हैं, वहीं आश बाल विकास केंद्र दिव्यांग बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए जो सेवा कार्य कर रहा है, वह अत्यंत प्रशंसनीय और प्रेरणादायक है।
साम्फिया संस्था की निदेशक डॉ. भारद्वाज ने बताया कि, “हमारे केंद्र की एक बच्ची इंदरजीत जी की बड़ी प्रशंसक है और हमेशा उनके गीतों को सुनती है। इसलिए हमने उन्हें आमंत्रित करने की कोशिश की और यह उनकी महानता है कि उन्होंने हमारे निमंत्रण को स्वीकार करते हुए अपना कीमती समय हमें दिया।”
वहीं, संस्था के कार्यक्रम प्रबंधक बीजू हिमदल ने इंदरजीत को केंद्र का भ्रमण कराया और उन्हें वहाँ दी जा रही फिजियोथेरेपी, स्पीच थेरेपी, ऑक्यूपेशनल थेरेपी जैसी विभिन्न सेवाओं की जानकारी दी।
इस अवसर पर इंदरजीत ने यह भी घोषणा की कि वे दिव्यांगता पर जागरूकता फैलाने के लिए शीघ्र ही एक विशेष गीत तैयार करेंगे, जिससे समाज में समावेशिता और संवेदनशीलता को प्रोत्साहन मिल सके।