पर्यटक स्थल बरोट में पर्यटकों की मनमानी से स्थानीय लोग परेशान

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

खुशी राम ठाकुर, बरोट

छोटा भंगाल तथा चौहार घाटी में इस वर्ष निचले क्षेत्रों में अधिक गर्मी पड़ने से गत वर्ष की अपेक्षा भारी संख्या में पर्यटक आ रहे हैं जिस कारण यहां के पर्यटन व्यवसायी तो खूब चांदी कूट रहे हैं मगर यहां आने वाले कुछ पर्यटकों को छोड़कर यहां अपनी मनमानी कर रहे हैं। हालांकि पंचायत स्तर पर बरोट क्षेत्र में जरूरत वाले हर स्थान पर स्वच्छता सम्बन्धी बोर्ड भी लगा रखे हैं और उहल व लंबाडग नदी के किनारे न जाने व नहाने के लिए साइन बोर्ड भी लगा रखे हैं मगर उसके बावजूद भी पर्यटक अपनी मनमानी करने से गुरेज़ नहीं कर रहे हैं।

इस पर्यटन सीजन में यहाँ लग रहे जाम में भी पर्यटक मनमानी करते दिखाई दे रहे है। पर्यटक सड़क मार्ग पर पास लेने तथा गलत पार्किंग के लिए अन्य वाहन चालकों से बहसबाजी कर रहे है, जिस कारण स्थानीय वाहन चालक भी पर्यटकों से काफी परेशान हो रहे हैं। वहीँ आने वाले पर्यटक  खुली जगह में खाद्य सामाग्री ग्रहण करने के बाद अपनी जूठन, रेडीमेट कचरा व बोतलें आदि को इधर –उधर फ़ेंक देते हैं, जिस कारण इस रमणीक पर्यटक स्थल की सुंदरता पर ग्रहण लग रहा है। हालांकि यहां पर पंचायत की ओर से बरोट क्षेत्र को सवच्छ रखने के लिए स्वच्छता संबंधी साइन बोर्ड व स्थानीय प्रशासन द्वारा उहल व लंबाडग नदियों के किनारे न जाने व नहाने के लिए भी बोर्ड लगा रखें हैं मगर उसके बावजूद कई पर्यटक उन बोर्डो को नजरअंदाज  हैं।

इसके साथ होटलों, कैपिंगो, गेस्ट हाउसों तथा होम स्टे में ठहरने वाले पर्यटक सभी हदें पार कर पर्यटक शराब पीकर मौज मस्ती से गानेगाते हुए व डीजे बजाकर खूब शोर मचाते हैं। पर्यटन व्यवसायी अपनी कमाई के लिए मजबूर होकर उन्हें कुछ नहीं कहते मगर आसपास के पड़ोसी व उनसे सटे सभी गांव वासी बेहद परेशान हैं। हालांकि पर्यटकों की भारी आवाजाही को देखते हुए पुलिस चौकी टिक्कन से दो पुलिस कर्मियों को अस्थाई तौर पर तैनात कर रखा है मगर मात्र दो पुलिस कर्मियों द्वारा सभी पर्यटक स्थलों में नजर रख पाना असम्भव है।

बरोट पंचायत के प्रधान डाक्टर रमेश ठाकुर ने बताया कि पुलिस की तैनाती के साथ पर्यटकों द्वारा किसी भी हरकतों को रोकने के लिए बरोट पंचायत के अंतर्गत आने वाले सभी महिला मंडलों तथा युवक मंडलों की निगरानी करने के लिए बारी- बारी से ड्यूटी लगा दी गई हैं। डाक्टर ने बताया कि क्षेत्र में पर्यटकों की मनमानी को रोकने तथा उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस चौकी टिकन से दो पुलिस कर्मियों की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *