साहित्य : कल्याण कला मंच बिलासपुर ने समाज सेवा के लिए जगदीश् चंद्र शर्मा को किया सम्मानित 

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

चांद पुर/बिलासपुर

कल्याण कला मंच बिलासपुर की मासिक सम्मान बैठक भगेड स्थित अपराजिता बालगृह के सभागार में रविवार को ग्यारह से दो बजे तक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रधान सुरेन्द्र मिन्हास ने की जबकि मुख्य संरक्षक डा लेख राम शर्मा मुख्य अतिथि और सहकारिता निदेशक जगदीश् चंद्र शर्मा और बालगृह की बाल कल्याण अधिकारी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल रहे। माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वललित कर बुद्धि सिंह व सूबे. बीर सिंह चंदेल ने मधुर आवाज में वाद्ययंत्रों के साथ सरस्वती बंदना के साथ कार्यक्रम का आगाज किया।

गुजरात विमान हादसे के शिकार हुए यात्रिओं व घनडालवीं की फूलां चंदेल के पति मिलाप के आकस्मिक निधन पर सभी ने दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये।लेखक से मिलिए भाग दो में डाहड के हिन्दी पहाड़ी कवि बुद्धि सिंह चंदेल के जीवन पर अमर नाथ धीमान ने प्रकाश डाला।

कला मंच ने बुद्धि सिंह को बेज्, पुष्पा हार, दिव्य चुनरी और काले बाबा उत्कृष्ट लेखन सम्मान – 2025  प्रदान कर सम्मनित किया। बालगृह की रीनू देवी को इसी तरह काले बाबा बाल सेवा सम्मान – 2025 और प्रदेश सहकारिता निदेशक डा जगदीश् चन्द्र शर्मा को काले बाबा समाज सेवा सम्मान – 2025 प्रदान कर सम्मानित किया, जिनका जीवन वृत्त रवींद्र कमल ने प्रस्तुत किया।

महा सचिव तृप्ता कौर ने कुशल मंच संचालन करते हुए कला मंच की तरफ से बाल गृह को देवलोक पुष्प अपराजिता बेल का एक पौधा भेंट किया। मंच के सदस्यों ने आपस में संग्रहित 4000 रुपये राशि बालगृह को भेंट की। मुख्य संरक्षक डा लेख राम शर्मा को मंच द्वारा सम्मानित किया गया। बालगृह की अधिक्षक रिनु देवी ने कला मंच को स्मृति चिन्ह भेंट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *