Listen to this article
सुरभि न्यूज़
शिमला, 21 जून
अतिरिक्त उपायुक्त अभिषेक वर्मा ने आज यहां बचत भवन सभागार में उपायुक्त कार्यालय के कर्मचारियों को नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत ऑनलाइन शपथ दिलाई।
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि नशा आज लगभग हर घर में पहुंच चुका है, जिसे खत्म करने के लिए सभी को आगे आना पड़ेगा । उन्होंने सभी से नशे के खिलाफ एक मुहिम के साथ कार्य करने का आग्रह किया तथा लोगों को भी नशे के खिलाफ जागरूक करने को कहा।
डीएसपी अमित ठाकुर ने कहा कि नशा तस्करों की कमर तोड़ने के लिए सूचना तंत्र अत्यंत महत्वपूर्ण बिंदु है। उन्होंने सभी से नशे के खिलाफ जानकारी साझा करने का आग्रह किया । उन्होंने कहा कि कोई भी नागरिक नशा तस्करी के खिलाफ जानकारी ड्रग फ्री हिमाचल ऐप पर भी साझा कर सकता है, जिसमें शिकायतकर्ता की जानकारी भी गोपनीय रहती है।
इस अवसर जिला कल्याण अधिकारी कपिल शर्मा सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।