कुल्लू के सभी सरकारी कार्यालयों में महीने के अन्तिम शनिवार को स्वच्छता के तहत चलाया जाएगा विशेष सफाई अभियान 

Listen to this article
सुरभि न्यूज़
कुल्लू, 28 जून
उपायुक्त तोरुल रवीश ने जानकारी दी कि कुल्लू जिले के सभी सरकारी कार्यालयों में एक व्यापक सफाई अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य कार्यालय परिसरों को स्वच्छ और व्यवस्थित बनाना, अनावश्यक फाइलों और पुराने सामानों का निपटान करना और कर्मचारियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना था।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के निर्देशानुसार महीने के अन्तिम शनिवार को प्रत्येक कार्यालय में स्वच्छता के तहत विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा।
इसी प्रकार आज सुबह 7 बजे से शुरू हुए इस अभियान में जिला प्रशासन के नेतृत्व में सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
उपायुक्त कार्यालय से लेकर तहसील, ब्लॉक और मिनी सचिवालय तथा अन्य सभी सरकारी कार्यालयों तक, हर जगह स्वच्छता का माहौल देखने को मिला। कर्मचारियों ने अपने-अपने कार्यालयों, गलियारों, कमरों और शौचालयों की गहन सफाई की।
इस दौरान, लंबे समय से जमा पड़ी पुरानी फाइलों, कबाड़ और अनुपयोगी सामानों को अलग कर उनका सही तरीके से निपटान किया गया। इससे न केवल कार्यालयों में जगह खाली हुई, बल्कि कार्यस्थल भी अधिक व्यवस्थित और कार्यशील बन गया।
उपायुक्त ने इस अवसर पर कहा कि स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं, बल्कि हमारी आदत होनी चाहिए। एक स्वच्छ कार्यस्थल न केवल हमें बेहतर महसूस कराता है, बल्कि हमारी कार्यक्षमता को भी बढ़ाता है। उन्होंने सभी कर्मचारियों को भविष्य में भी स्वच्छता को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने का संकल्प दिलाया। इस अभियान में सभी सरकारी विभागों, जैसे  कल्याण, सूचना एवं जनसंपर्क, बागवानी, शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य, वन, लोक निर्माण आदि और अन्य सभी कार्यालयों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
इस पहल से न केवल कार्यालयों की सूरत बदली है, बल्कि यह आम जनता के लिए भी एक प्रेरणा का स्रोत बनेगी।
यह सफाई अभियान ‘स्वच्छ भारत मिशन’ के लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और इससे कुल्लू जिले में स्वच्छता के प्रति जागरूकता और भी बढ़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *