सुरभि न्यूज़
कुल्लू, 01 जुलाई
जिला कुल्लू में पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस थाना भून्तर की टीम ने दिल्ली के एक युवक को 24 ग्राम चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक कुल्लू कार्तिकेयन गोकुल चन्द्रन ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना भुंतर द्वारा गश्त के दौरान एयरपोर्ट गेट भून्तर के समीप एक संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी के दौरान एक युवक के कब्जे से 24 ग्राम चिट्टा बरामद किया है।
आरोपी की पहचान प्रथम गुप्ता (25 वर्ष) पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी फ्लैट न० 1-डी, टॉवर न० 2, ए पी वॉनडर्स रिथाला डाकघर रोहिणी, सेक्टर न० 7, जिला उत्तर पश्चिमी दिल्ली के रूप में हुई है।
उक्त व्यक्ति के विरुद्ध पुलिस थाना भून्तर में मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 21 के अंतर्गत मामला पंजीकृत कर नियमानुसार कार्यवाही करने के उपरांत बरामदा नशा की खरीद फरोख़्त का पता लगाया जा रहा है। मामले की आगामी जांच जारी है ।