सुरभि न्यूज़
भुंतर, कुल्लू : 11 जुलाई
युवराज ट्रेडर्स भुंतर में अब किचन 2 लाख रुपए से नहीं बल्कि 80 हजार रुपए से मिलने शुरू हो गए हैं। पहले किचन व अन्य चीजों में 50 प्रतिशत तक डिस्काउंट भी मिला लेकिन अब किचन ही सस्ते हो गए हैं और 80 हजार की रेंज से शुरू हो गए। ग्राहक चाहें तो इससे महंगे किचन भी उन्हें मिल सकेंगे।बाथरूम फिटिंग में कांबोज के साथ 45 प्रतिशत तक का डिस्काउंट भी रहेगा। यह आफर 60 दिन के लिए खोला गया है। किचन के लिए युवराज ट्रेडर्स के डिजाइनर ग्राहकों के यहां निशुल्क विजिट करेंगे और 2 डी मैप तैयार करेंगे। इसके बाद ग्राहक इसे थ्री डी में शोरूम आकर देख सकेंगे और इसमें एक से बढ़कर एक कलर्स आप्शन भी सिलेक्ट कर सकेंगे। किचन में युवराज ट्रेडर्स की ओर से 10 साल की गारंटी दी जा रही है।
सेनेटरी, टाइलस में नई कलैक्शन लांच करने के साथ युवराज ट्रेडर्स द्वारा खुद डिजाइन की हुई टाइलस भी शोरूम में उपलब्ध हैं। वुडन फ्लोरिंग में भी नया कलैक्शन है और 75 रुपए स्कवेयर फुट से कीमत शुरू है तथा साथ में 10 साल की वारंटी भी है। सीमेंट, सरिया भी होलसेल कीमत पर उपलब्ध रहेगा और 5 किलोमीटर तक के दायरे में फ्री डिलीवरी की सुविधा कंपनी की ओर से रहेगी। युवराज ट्रेडर्स भुंतर से आशीष ने बताया कि किचन, सेनेटरी, टाइल्स, वुडन फ्लोरिंग के लिए 100 किलोमीटर तक के दायरे में डिलीवरी की निशुल्क सुविधा कंपनी देगी। दूर से आने वाले ग्राहकों के लिए खाना भी कंपनी की ओर से निशुल्क रहेगा।