जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय हरिपुर मनाली में सूचना का अधिकार विषय पर कार्यक्रम का किया आयोजन 

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

हरीपुर, कुल्लू

कार्यक्रम के संयोजक प्रो सन्नी ठाकुर ने बताया की सूचना का अधिकार विषय पर महाविद्यालय में कार्यशाला का आयोजन किया गया। हिमाचल प्रदेश राज्य सूचना आयोग, कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग, भारत सरकार व जिला प्रशासन कुल्लू के माध्यम से आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय उप प्राचार्य प्रो नरेश कमल रहे और मुख्य वक्ता डेवलपमेंट ऑफिसर विवेक शर्मा ने शिरकत की।

विवेक शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि सूचना का अधिकार (RTI) अधिनियम, 2005, भारत में नागरिकों को सरकारी दस्तावेजों और सूचनाओं तक पहुँचने का अधिकार देता है। इसका उद्देश्य सरकारी कामकाज में पारदर्शिता और जवाबदेही को बढ़ावा देना है ।

वीडियो के माध्यम से उन्होंने विद्यार्थियों को आरटीआई के द्वारा विभिन्न क्षेत्र में हुए विकास को दिखाया। उन्होंने ऑनलाइन कार्यशैली को व्यावहारिक रूप से समझाया।
उन्होंने विद्यार्थियों को सूचना के अधिकार का कभी दुरुपयोग ना हो इसका उपयोग देश व समाज के विकास के लिए हो के प्रति जागरूक किया। अंत में उन्होंने विद्यार्थियो के विभिन्न सवालों के जवाब दिए और उनके संशय दूर किए।

प्रो सनी ने बताया की कार्यक्रम में बहुत सी प्रतियोगिताएं करवाई गई। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जैस्मीना बीए द्वितीय वर्ष, दूसरा स्थान दुर्गेश्वरी प्रथम वर्ष व तृतीय स्थान मोहर सिंह प्रथम वर्ष के छात्र ने प्राप्त किया।

स्लोगन राइटिंग कंपटीशन में प्रथम स्थान साक्षी बीए द्वितीय वर्ष, निकिता दूसरा स्थान और तीसरा स्थान समीम बीए द्वितीय वर्ष ने प्राप्त किया।

निबंध लेखन प्रतियोगिता में समीम बीए द्वितीय वर्ष, दूसरा स्थान साधना बीए प्रथम वर्ष व तीसरा स्थान कामिनी बी ऐ द्वितीय वर्ष ने प्राप्त किया।

पोस्टर मेकिंग कंपटीशन में पहला स्थान प्राची बीए तृतीय वर्ष, दूसरा स्थान सृष्टि बीए द्वितीय वर्ष तथा तीसरा स्थान तनु बीए द्वितीय ने प्राप्त किया।

प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में पहला स्थान टीम बी अनीश ठाकुर तथा शाश्वत (बीए तृतीय वर्ष ), दूसरा स्थान टीम ए समीम तथा कामिनी बीए द्वितीय वर्ष और तीसरा स्थान टीम डी सारांश बोध तथा भूपेंद्र (बीए तृतीय वर्ष ) ने प्राप्त किया।

कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय उप प्राचार्य ने आयोजक प्रो सन्नी को सफल कार्यक्रम के लिए बधाई दी। सभी पुरस्कार विजेताओं को नकद पुरस्कार व सर्टिफिकेट दे कर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *