सुरभि न्यूज़
चांद पुर, बिलासपुर,
कल्याण कला मंच बिलासपुर की नियमित कला कलम संगोष्ठी अब तेरह जुलाई रवि वार को बामटा के साकेत होम स्टे में होगी। जानकारी देते हुए मंच की सचिव पूजा ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच के प्रधान सुरेन्द्र मिन्हास करेंगे जबकि मंच संचालन महा सचिव तृप्ता कौर मुसाफिर करेंगी। लेखक से मिलिए कार्यक्रम की श्रृंखला में इस बैठक में अमर नाथ धीमान के कृतित्व और व्यक्तित्व पर पत्र वाचन होगा। द्वि तीय सत्र में सभी उपस्थित सदस्य नवीनतम कला कलम कृतियों का प्रदर्शन करेंगे।