सुरभि न्यूज़
छविन्द्र शर्मा, आनी
जिला कुल्लू के राजकीय महाविद्यालय आनी में महाविद्यालय एंटी रैगिंग कमेटी द्वारा एंटी रैगिंग डे तथा अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. कुंवर दिनेश सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि रैगिंग एक अपराध है। यदि महाविद्यालय में कोई छात्र रैगिंग में संलिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
उन्होंने छात्रों को महाविद्यालय में गठित एन्टी रैगिंग दस्ते की कार्यप्रणाली से भी अवगत कराया। साथ ही छात्रों को महाविद्यालय एवं समाज में परस्पर स्नेह. सद्भाव तथा सहयोग की भावना से कार्य करने का संदेश दिया। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस को मनाने की प्रासंगिकता पर भी प्रकाश डाला।
महाविद्यालय एंटी रैगिंग कमेटी के संयोजक प्रो. विनोद कुमार ने बताया कि महाविद्यालय में 12 से 18 अगस्त तक “रैगिंग रोधी सप्ताह” के रूप में मनाया जाएगा। इसके अंतर्गत पूरे सप्ताह छात्रों में रैगिंग के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए अनेक जागरूकता कार्यक्रम तथा प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
रैगिंग रोधी दिवस तथा अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षक प्रो. नरेंद्र पॉल, डॉ. रजनीश कुमार, प्रो. निर्मल सिंह, प्रो.डॉ. धनप्रकाश, प्रो. संजय दत्त तथा जे.एल.ए शोभा नेगी व हिम्मत राम सहित अन्य छात्र उपस्थित रहे।