सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
छोटाभंगाल तथा चौहार घाटी को जोड़ने वाला बरोट – घटासनी मुख्य सड़क मार्ग जो कि जो कि बुधवार की आधी रात को भारी बारिश के कारण बरोट बस ठहराव के समीप भारी ल्हासे गिरने से यातायात के लिए अबरुद्ध हो गया है। सड़क मार्ग को लोक निर्माण विभाग दो दिन बाद भी बहाल नहीं पाया है हालांकि इस सड़क मार्ग को बहाल करने के लिए विभाग पूरी तरह से जुटा हुआ है। सड़क मार्ग को बहाल करने के लिए सम्बन्धित विभाग ने दोनों ओर से जेसीबी मशीन तथा टिपरों को गत दिन से लगा दिया गया हैं।
मुख्य सड़क मार्ग के अबरुद्ध होने से छोटा भंगाल के बड़ा ग्रां, लोहारडी तथा चौहार घाटी के मियोट बस ठहराव में रात्रि ठहराव करने वाली दो सरकारी व तीन निजी बसों सहित दर्जनों छोटे वाहन मुल्थान तथा बरोट में ही फंसे हुए हैं। वहीँ बैजनाथ, पालमपुर, जोगिन्द्र नगर या फिर मंडी की ओर से आने वाली सभी बसें ल्हासे दूसरी तरफ आवाजाही कर रही है।
इस बारे में, विभाग के उपमंडल झटिंगरी के कनिष्ठ अभियंता देश राज का कहना है कि इस सड़क मार्ग को बहाल करने के लिए ल्हासे के दोनों किनारों से जेसीबी मशीन को लगा रखा है। ल्हासा भारी मात्रा में गिरा हुआ है जिस कारण विभाग को सड़क बहाली में देर हो रही है। उन्होंने विशवाश दिलवाया कि जल्दी ही मलवे के ऊपर से अस्थाई तौर से सभी वाहनों की आवाजाही के बहाल किया जाएगा।