सुरभि न्यूज़
चंडीगढ़, 29 अगस्त
एनएचपीसी क्षेत्रीय कार्यालय चंडीगढ़ में आज दिनांक 29.08.2025 को कार्यपालक निदेशक आदित्य गौतम के मार्ग दर्शन में दिनांक 29 से 31 अगस्त तक राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत सक्रिय और स्वस्थ्य जीवन शैली जीने हेतु कार्यपालक निदेशक की अगुवाई में कार्मिकों द्वारा आज दिनांक को 29 अगस्त को ‘फिट इंडिया शपथ’ ली गई।
आदित्य गौतम ने बताया कि भारत में राष्ट्रीय खेल दिवस 29 अगस्त को मेजर ध्यानचंद्र की जयंती पर मनाया जाता है, जो एक महान हॉकी खिलाड़ी थे तथा राष्ट्रीय खेल दिवस ऐसे खिलाड़ियों को सम्मानित करता है और अन्य खिलाड़ियों को भी फिट रहने के लिए प्रेरित करता है।