जिला कुल्लू में घरेलू गैस उपभोक्ताओं को सभी गैस एजेंसियां डिजिटल पेमेण्ट प्रचलन क़ी सुविधा करेंगी प्रदान

Listen to this article
सुरभि न्यूज़
कुल्लू, 01 सितंबर
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले जिला नियंत्रक कुल्लू अरविन्द शर्मा ने बताया कि घरेलू गैस उपभोक्ताओं की सुविधा व डिजिटल पेमेण्ट के प्रचलन व मांग को देखते हुए जिला की सभी गैस एजेंसियों को यह सुविधा देने हेतु कहा गया है। उपभोक्ता डिजिटल में से इस सुविधा की मांग कर सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पारदर्शिता की दृष्टि से भी डिजिटल भुगतान की महत्वपूर्ण भूमिका है।
डिजिटल पेमेण्ट की सुविधा उपलब्ध ब्यौरा, जिला की समस्त गैस एजेंसियों का ब्यौरा गैस एजेंसी के नाम, डिजिटल पेमेंट कंपनी के नाम तथा मोबाइल नम्बर सहित जारी किया गया है।
डिजीटल पेमेण्ट की सुविधा उपलब्ध करवाने हेतु जिला का समस्त गस एजेंसियों का ब्यौरा/विवरण निम्न प्रकार से हैं -:

मै० स्पिक-एन-स्पेन इण्डेन वितरक सरवरी (IOC),Paytm,94189-24746

मै० कात्यायन भारत गैस देवधार कुल्लू (BPC)
Paytm,98164-00090
मै० विश्श्रुत गैस वितरक भुन्तर (HPC),Phone Pay 98160-24823
मै० मनाली गैस सर्विस मनाली (BPC) Phone Pay 70358-59000
नै० हि०प्र०रा० ना०आ०नि० गैस एजेन्सी कुल्लू (IOC)HDFC Bank Scanner, Business Account (डिजीटल मैन के पास स्कैनर की सुविधा होगी)
मै० जय ज्वाला एच०पी० गैस सर्विस हुरला (BPC)
Phone Pay 98167-86742
मै० उपाध्याय भारत ग्रामीण वितरक कटराई (BPC)
PNB Bank Scanner 92188-75782
मै० हि०प्र०रा० ना०आ०नि० गैस एजेन्सी मनाली (IOC)
HDFC Bank Scanner, Business Account (डिजीटल मैन के पास स्कैनर की सुविधा होगी)
मै० शारदा गैस एजेन्सी बंजार (BPC)
Paytm Scanne Business Account (डिजीटल मैन के पास स्कैनर की सुविधा होगी)
मै० मणीकर्ण वैली गैस एजेन्सी इण्डेन जरी (IOC)
Phone Pay 88948-13930
मै० मिश्रा गैस एजेन्सी आनी (IOC)PNB Bank Scanner 941800-5151
मै० पूर्ण गैस एजेन्सी निरमण्ड (IOC)
Paytm 94590-34286
मै० हिमाचल भारत ग्रामीण वितरक तूनन
Scanner
82192-55258
उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे गैस सिलेंडर खरीदते समय अधिकाधिक डिजिटल भुगतान करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *