छोटा भंगाल तथा चौहार घाटी में गत कई दिनों से बारिश का सिलसिला जारी

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

खुशी राम ठाकुर, बरोट

छोटा भंगाल तथा चौहार घाटी में गत कई दिनों से बारिश का सिलसिला जारी रहने के चलते दोनों घाटियों को जोड़ने वाले बरोट – घटासनी 25 किलोमीटर मुख्य सड़क मार्ग में डंगे धंसने व ल्हासे गिरने का क्रम जारी हैं। इस मुख्य सड़क मार्ग के अबरुद्ध हो जाने से दोनों क्षेत्रों के समस्त लोगों की परेशानियां बढ़ गई है। जोगिन्द्र नगर, मंडी, बैजनाथ तथा पालमपुर से आने वाले वाहन व सभी बसें गुराहला तक ही आवाजाही कर रही हैं। लोगों को जरूरी कार्य में निचले क्षेत्रों को जाने के लिए बरोट से लगभग दो किलोमीटर पैदल चल कर गुराहला से बस पकड़नी पड़ रही है। जिस कारण उन्हें भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

इसके साथ चौहार घाटी के अंतर्गत आने वाले थल्टूखोड़ – मढ़ ढ़ाई किलोमीटर, थल्टूखोड़ – ग्रामण दो किलोमीटर तथा बरोट – मियोट नौ किलोमीटर सड़क मार्ग बरोट से आगे लगभग सात किलोमीटर छोटी झरवाड़ तक मात्र छोटे वाहनों के लिए ही बहाल हो पाया है। वोचिंग – रुलिग़ जीप योग्य सड़क सड़क मार्ग जगह – जगह गिरे ल्हासे व डंगे धंसने के कारण अभी भी अबरुद्ध ही पड़ा हुआ है। वहीँ छोटाभंगाल घाटी का मुल्थान – बड़ा ग्रां सोलह किलोमीटर अबरुद्ध हुए सड़क मार्ग में भी बारिश के कई दिनों बाद भी मात्र छोटे वाहन ही आवाजाही कर रहे हैं। बीड़ वाया विलिंग, राजगुन्धा –बड़ा ग्रां सड़क मार्ग भी बड़ा ग्रां से आगे दो किलोमीटर छिछड़ तथा खड़ोल नामक स्थान पर गिरे भारी ल्हासे का क्रम जारी रहने से पूरी तरह से अबरुद्ध हैं।

वहीँ मुल्थान – लोहारडी छः किलोमीटर सड़क मार्ग में जगह- जगह भारी ल्हासे गिरने व डंगे धंसने के कारण अबरुद्ध है। जिस कारण आम लोगों खासकर किसानों व सब्जी उत्पादकों को खेतों में पूरी तरह से पक चुकी नगदी फसल आलू, बंद गोभी तथा मूली आदि को बिक्री के लिए ले जाने में असमर्थ हैं।

वजिन्द्र सिंह, भागमल, अनिल कुमार, जसवंत सिंह, सुनील दत्त, दुर्गा दास, वचन सिंह, रत्तन चंद आदि किसानों व सब्जी उत्पादकों का कहना है कि दोनों क्षेत्रों को जोड़ने वाले मुख्य बरोट – घटासनी सड़क मार्ग के साथ घाटियों के सभी संपर्क मार्गों के अबरुद्ध हो जाने के चलते एक तो वे अपने खेतों से पूरी तैयार हो चुकी इन नगदी फसलों खेतों से ही नहीं निकाल रहे हैं वहीँ जो भी फसल निकाली गई है उन्हें बिक्री के लिए मंडियों तक ले जाना मुशिकल हो गया है जिस कारण वे भारी चिंता में पड़ गए हैं।

लोक निर्माण विभाग के उपमंडल बीड़ के कनिष्ठ अभियन्ता दिनेश कुमार व लोक निर्माण विभाग झटिंगरी के कनिष्ठ अभियंता देश राज का कहना है कि सड़क मार्गो की बहाली के लिए विभाग पूरी तरह से जुटा हुआ है। उनका कहना है की यहाँ पर बारिश का सिलसिला जारी चला हुआ है फिर भी कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। अगर इसके आगे मौसम थम जाता तो बहुत जल्द ही अबरुद्ध हुए सभी सड़क मार्गों को बहाल कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *