सुरभि न्यूज़
फरीदाबाद, हरियाणा
एनएचपीसी लिमिटेड की अध्यक्षता में संचालित नराकास (का.), फरीदाबाद को राजभाषा कार्यान्वयन के लिए सर्वश्रेष्ठ राजभाषा शील्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान गांधीनगर, गुजरात में आयोजित हिंदी दिवस-2025 एवं पांचवें राजभाषा सम्मेलन के दौरान दिनांक 15 सितंबर 2025 को कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) एवं विभागाध्यक्ष (राजभाषा), एनएचपीसी नवीन कुमार जैन तथा महाप्रबंधक (जनसंपर्क)- राजभाषा एवं सदस्य सचिव, नराकास (का.), फरीदाबाद संजीव कुमार ने अंशुली आर्या (आईएएस), सचिव, राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार से प्राप्त किया।
भारत के केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में दिनांक 14-15 सितंबर के दौरान गांधीनगर, गुजरात में आयोजित हिंदी दिवस 2025 तथा पांचवें अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन के अवसर पर राजभाषा कार्यान्वयन के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली नगर राजभाषा कार्यान्वयन समितियों को विभिन्न श्रेणियों में सम्मानित किया गया है। भूपेंद्र गुप्ता, अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक, एनएचपीसी तथा अध्यक्ष, नराकास (का.), फरीदाबाद की अध्यक्षता में संचालित नराकास में विभिन्न राजभाषा गतिविधियों एवं क्रियाकलापों का आयोजन किया जाता है। इस समिति में 51 सदस्य कार्यालय हैं।
इस सम्मेलन में ही एनएचपीसी लिमिटेड की गृह पत्रिका ‘राजभाषा ज्योति’ को भी भारत सरकार के सर्वोच्च राजभाषा कीर्ति पुरस्कार (गृह पत्रिका) के अंतर्गत ‘क’ क्षेत्र में प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया है। यह पुरस्कार केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के कर-कमलों से अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक, एनएचपीसी भूपेंद्र गुप्ता ने 14 सितंबर, 2025 को ग्रहण किया।
एनएचपीसी ने जलविद्युत उत्पादन और विकास के साथ- साथ राजभाषा हिंदी के क्षेत्र में भी गुणात्मक प्रगति की है। राजभाषा कार्यान्वयन के क्षेत्र में एनएचपीसी की उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए इसे अन्य अनेक राष्ट्रीय स्तर के राजभाषा पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया है।