एचआरटीसी के पेंशनर्स क्यों है सड़कों पर, कब सुनी जाएगी उनकी मांगे – जयराम ठाकुर

Listen to this article

सुरभि न्यूज़, शिमला : शिमला से जारी बयान में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन वाली सुख की सरकार ने पूरे प्रदेश में व्यवस्थाओं को उलट पलट दिया है। आज प्रदेश का हर वर्ग या तो सड़कों पर है या फिर सड़कों पर आने की तैयारी में है। आज एचआरटीसी के पेंशनर्स सड़कों पर हैं और जब विपक्ष उनके हक की आवाज उठाता है तो जिम्मेदार लोग मुद्दे की बात करने के इधर उधर की बात करते हैं। पेंशनर्स एसोसिएशन के लोगों द्वारा कई बार सड़कों पर आकर अपना दुःख सुनाया जा चुका है और मांगे न मानने पर उनके द्वारा आगे बड़े आंदोलन की धमकी भी दी जा चुकी हैं। सिर्फ पेंशन ही नहीं उनके बाकी मुद्दे सुलझाने की आवश्यकता है। कल पेंशनर्स द्वारा बताया गया कि उनके मेडिकल बिल लंबित हैं। एरियर का भी भुगतान नहीं किया जा रहा है। बुढ़ापे में बीमारी की दवाई अगर उनका विभाग नहीं देगा तो कौन देगा। आए दिन परिवहन निगम नए नए प्रयोग करके चर्चा में रहता है। बड़े–बड़े बयान और भाषण दिए जाते हैं लेकिन हकीकत यह है कि जिन लोगों ने अपनी जिंदगी लगा दी परिवहन निगम के लिए वह पेंशनर्स आज सड़कों पर हैं और पेंशन और दवाई का पैसा मांग रहे हैं।

सरकार का प्रचार तंत्र आए दिन परिवहन विभाग के द्वारा सैकड़ों करोड़ कमाने का दावा करता है। बड़े–बड़े क्रांतिकारी फैसले लेने की बात करता है। लेकिन बसों और टैक्सियों के किराया बढ़ाने और सरकार के प्रवचन के अलावा प्रदेश के लोगों को कुछ हासिल नहीं हुआ। आपदा के बाड़े जो रूट बंद हैं वह बंद हैं। बसों के दुर्घटनाग्रस्त होने, टायर फटने, एक्सेल खुलने, ब्रेक और स्टीयरिंग फैल होने की घटनाएं आम हैं। बदइंतजामी का आलम यह है कि बस हांफने की खबर हर दिन अखबार की सुर्खियां और सोशल मीडिया सरकार का साधन बनती है। प्रदेश के लोगों को सरकार प्रवचन की नहीं बेहतर प्रबंधन और बसों की आवश्यकता है। जिसे सरकार को उपलब्ध करवानी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *