सुरभि न्यूज़
कुल्लू, 12 अक्तूबर
श्याम संगीत सम्मेलन समिति कुल्लू द्वारा सूत्रधार कला संगम कुल्लू के सभागार में प्रो० श्याम लाल ठाकुर की 15वीं पूण्यतिथि पर श्रद्धासुमन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रो० श्याम लाल ठाकुर को श्रद्धा सुमन अर्पित किये गय। इस कार्यक्रम में मैडम बाला जॉनसन प्रबंध निदेशक तारा इंटरनेशनल स्कूल रायसन ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।
श्याम संगीत सम्मेलन समिति के अध्यक्ष डॉ० सुरत ठाकुर द्वारा मुख्यातिथि को कुल्लवी परम्परा अनुसार सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्याम संगीत सम्मेलन समिति के अध्यक्ष डॉ० सुरत ठाकुर ने अपने स्वागत भाषण में आये हुए सभी मेहमानों का स्वागत किया और प्रो० श्याम लाल ठाकुर के जीवन पर प्रकाश डाला और उन्होंने कहा कि गुरु जी की चार पीढ़ियाँ अब तक निरंतर शिक्षा दीक्षा ग्रहण कर रहे हैं और वर्तमान में सूत्रधार संगीत अकादमी के प्राचार्य पं० विद्यासागर की देखरेख में यह सिलसिला चला हुआ हैं तथा इसको आगे बढ़ाने के लिए सूत्रधार कला संगम का सदैव योगदान रहा हैं।
इस कार्यक्रम में सूत्रधार संगीत अकादमी के कलाकारों द्वारा गीत-संगीत की शानदार प्रस्तुतियां दी गई, जिसमें अर्पिता, विजय, अनुष्का, निशांत गौतम, संजय, लक्ष्मी, क्षितिज, जीवन बुडाल व खुशबू भारद्वाज द्वारा बेहतरीन प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम का मंच संचालन सुंदर श्याम महंत द्वारा बखूबी निभाया गया।
इस कार्यक्रम में सूत्रधार कला संगम के अध्यक्ष दिनेश सेन ने कहा कि सूत्रधार कला संगम के अंतर्गत कला संस्कृति के संरक्षण संवर्धन सहित समाज सेवा के क्षेत्र में निरंतर प्रयासरत हैं और निरंतर रूप से यहाँ सूत्रधार संगीत व नृत्य अकादमी के साथ-साथ विविध विधाओं का आयोजन भी किया जाता रहता हैं।
इस अवसर पर श्याम संगीत सम्मेलन समिति के अध्यक्ष डॉ० सुरत ठाकुर, जया जॉनसन, धीरा जॉनसन, मथान, मंजू, विद्या, संगीता आचार्य, प्रीति नेगी, नीलो सूद, गिरिराज, निशांत गौतम, कैप्टेन रणधीर सिंह सल्हुरिया, सूत्रधार कला संगम के अध्यक्ष दिनेश सेन, उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, महासचिव अतुल गुप्ता, वित्त सचिव जोगिन्दर सिंह, भण्डार प्रभारी तिलक राज चौधरी, सचिव मंजू शर्मा, विशेष आमंत्रित सदस्य सुंदर श्याम महंत व पं० विद्या सागर, आमंत्रित सदस्य जीवन बुडाल व संजय तथा प्रबन्धक उत्तम चन्द उपस्थित रहे।