सुरभि न्यूज़
परस राम भारती, तीर्थन घाटी गुशेनी : बंजार
जिला कुल्लू में शिक्षा खंड बंजार के तहत आने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गुशैणी का एक भवन इस बार की आपदा में पूरी तरह से जमींदोज हो गया है जबकि एक अन्य भवन ढहने के कगार पर खड़ा है। यह पूरा परिसर अब स्कुल चलाने के लिए असुरक्षित हो चुका है जिस कारण
अभिभावकों को अपने बच्चों के भविष्य और सुरक्षा की चिंता सत्ता रही है। इस स्कुल परिसर के पीछे स्थित कोशुनाली बंदल गांव की पहाड़ी से भूस्खलन के कारण बड़े बड़े पेड़, पत्थर और मलबा गिरने से यह जगह अब स्कुल चलाने के लिए असुरक्षित हो चुकी है। यहां पर पढ़ने वाले करीब 600 विद्यार्थियों की सुरक्षा और शिक्षा पर भी संकट है। हालांकि स्कुल प्रबंधन समिति द्वारा बच्चों की पढ़ाई जारी रखने के लिए बैकल्पिक व्यवस्था तलाश की जा रही है।
इसी सिलसिले में आज एसडीएम बंजार पंकज शर्मा बच्चों की पढ़ाई का जायजा लेने के लिए तीर्थन घाटी के केंद्र बिंदु गुशेनी पहुंचे।इस दौरान पंचायत जनप्रतिनिधिओं, स्कुल प्रबंधन समिति पदाधिकारिओं, स्कुल स्टाफ और स्थानीय लोगों ने इनसे मिलकर बच्चों की पढ़ाई को लेकर चिंता व्यकत की तथा समस्याओं से अवगत करबाया।लोगों ने भविष्य में बच्चोँ की पढ़ाई जारी रखने के लिए अपने अपने सुझाब भी रखे।
उप मण्डल अधिकारी बंजार पंकज शर्मा ने स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया कि बच्चों की पढ़ाई को प्रभावित नहीँ होने दिया जाएगा। इन्होंने लोगों द्वारा सुझाई गई वेकल्पिक व्यवस्था का भी निरिक्षण किया और स्कुल स्टाफ को जरुरी दिशा निर्देश भी दिए है। इन्होंने कहा कि जब तक समस्या का स्थाई समाधान नहीँ होता तब तक बच्चों की पढ़ाई सुचारु रखने के वेकल्पिक वयवस्था ही की जाएगी। स्कुल स्टाफ को निर्देश दिया गया कि प्राइमरी स्कुल गुशेनी और बाडीरोपा के निजी भवन में कल से ही बच्चों की कक्षाएं नियमित रूप से चलाई जाए।
एसडीएम पंकज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बाड़ीरोपा के जिस भवन में स्कुल को चलाया जाना है उसकी अनुमति अभी तक सरकार से नहीं मिली है, जैसे ही अनुमति मिलती है तो इस भवन में 6वीं से 12वीं तक की सभी कक्षाएं चलाई जाएगी। अभी इस भवन की निचली मंजिल में 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं को चलाया जाएगा। इन्होंने अध्यायकों को भी निर्देश दिए है कि बच्चों की पढ़ाई ऑफलाइन ही सुनिश्चित की जाए, यह भी निर्देश दिए है कि विज्ञान संकाय के विद्यार्थिओं के लिए छुटी के दिन एक्स्ट्रा क्लासेज भी लगाई जाए।
स्कुल प्रबंधन समिति की अध्यक्ष शिवा गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि गत माह हुई बैठक में कई निर्णय लिए गए है। जिसमें नया भवन बनने तक बच्चों की पढ़ाई जारी रखने के लिए अस्थाई तौर पर भवन की व्यवस्था करना और नए स्कुल भवन निर्माण के लिए स्थान चिन्हित करना ताकि पढ़ाई बाधित ना हो। इन्होंने बताया कि स्कुल को हुए
नुकसान की रिपोर्ट और नया भवन बनाने बारे शासन प्रशासन से पत्राचार किया जा रहा है।
इसी दौरान आज क्रयाश चेरिटेबल ट्रस्ट सुंदरनगर की समाजसेवी संस्था ने राजकीय बरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गुशेनी के छात्र छात्राओं के लिए एक जागरूकता कैंप का आयोजन किया। यह संस्था पर्यावरण संरक्षण, आपदा राहत, पशु कल्याण, शिक्षा, सवच्छता और नशामुक्ति जैसे सामाजिक कार्यों में सक्रिय है।
संस्था के फाउंडर धर्मेश शर्मा ने बताया कि आज गुशेनी स्कुल में बच्चों को प्रतियोगी परीक्षा, स्वच्छता, नशामुक्ति और किताबें पढ़ने के बारे में जागरूक किया गया। इन्होंने बताया कि संस्था की ओर से स्कुल प्रबंधन के लिए 200 मेट्रेस, 1 प्रिंटर, 38 किताबें, 2 वाटरफ़िल्टर, 6 ब्लैकबोर्ड, 5 चौक बॉक्स, 6 डस्टर और 20 रैनकोट भेंट किए गए है।