सिंगल यूज प्लास्टिक के उचित निस्तारण के लिए उपमंडल स्तरीय समिति का करे गठन – उपायुक्त चंबा डीसी राणा

इस खबर को सुनें
 सुरभि न्यूज़, चंबा । उपायुक्त चंबा डीसी राणा ने वर्चुअल माध्यम से आयोजित जिला प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की  समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि जिला स्तरीय पर्यावरण योजना के तहत सिंगल यूज प्लास्टिक के उचित निस्तारण के लिए उपमंडल स्तर पर कमेटियों का गठन किया जाए । उन्होंने कहा  कि इस कमेटी में नगरपरिषद चंबा, डलहौजी  व नगर पंचायत  चुवाड़ी के कार्यकारी  अधिकारी तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारी एकत्र किए गए सिंगल यूज प्लास्टिक को लोक निर्माण विभाग के माध्यम से उचित  निस्तारण सुनिश्चित बनाएंगे । उन्होंने निर्देश देते हुए कहा की  ठोस और तरल कचरा प्रबंधन के तहत नगर परिषद चंबा, डलहौजी व नगर पंचायत  चुवाड़ी में  सभी डंपर को निर्धारित समय अवधि के दौरान हटा दिए जाएं और शत-प्रतिशत घर-घर से कूड़ा एकत्रीकरण को सुनिश्चित बनाया जाए । इन क्षेत्रों के दायरे में अवैध रूप से कचरा  फैकने  वालों पर कड़ी निगरानी के लिए  चिन्हित हॉटस्पॉट में  सीसीटीवी कैमरे भी जल्द लगवाए जाएं । उन्होंने कहा कि कृषि व बागवानी से  उत्पन्न अपशिष्ट पदार्थों से   खाद व चारा तैयार करने के लिए भी संबंधित विभागों के अधिकारी लोगों को प्रशिक्षित करें । वरिष्ठ पर्यावरण अभियंता डॉ रमेश कुमार नड्डा ने वर्चुअल माध्यम से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारियों को  निर्देश देते हुए कहा कि संबंधित विभाग अपने अधिकार क्षेत्र व कार्यालयों में ई वेस्ट इन्वेंटरी भी बनाए और ई कचरे के निस्तारण के लिए नगर परिषद और नगर पंचायत से समन्वय स्थापित करें और लोगों को जागरूक करने की  कार्य योजना पर भी अमल करें  ।खजियार झील के जल निकासी सिस्टम को और अधिक प्रभावी तौर पर बनाने के लिए वन व वन्य प्राणी विभाग के अधिकारियों के साथ भी चर्चा की गई । वर्चुअल बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा ठोस व तरल कचरा प्रबंधन से जुड़ी प्रगति रिपोर्ट की भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी  ।