सुरभि न्यूज़ (निखिल कौसल) कुल्लू। सावन मास के पवित्र माह पर कुल्लू के लोकगायक वेदराम ने शंकर तेरी जटा भजन एल्बम का यूट्यूब पर आज लांच किया। इस कार्यक्रम में एपीएमसी के राज्य मुख्य सलाहकार रमेश शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे। रमेश शर्मा के कर कमलों द्वारा राणा स्टूडियो के डायरेक्टर गुड्डू राणा ने इस भजन को यूट्यूब पर लोड किया। इस मौके पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए एपीएमसी के राज्य मुख्य सलाहकार रमेश शर्मा ने कहा कि कुल्लू जिला को देवभूमि के नाम से जाना जाता है और यहां के जो लोक गायक है जो यहां की संस्कृति को बढ़ावा दे रहे हैं वही स्नातन धर्म की बात करें तो ऐसे में युवा लोक कलाकार वेद राम ने सावन महीने में शिव का भजन का वीडियो एलबम बनाई है जिसे आज यूट्यूब पर लोड किया गया। शिव भजन एल्बम बनाने पर उन्होंने लोक गायक बेदराम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि मेरा सभी कलाकारों से आग्रह है कि अध्यात्मिक की ओर भी अपना रुझान रखें और देवी देवताओं के पारंपरिक गीत व भजन गाकर देव संस्कृति का सरंक्षण करके भी आगे बढ़ाएं। लोक गायक वेद राम ने कहा कि इस भजन को मैंने दिल्ली में हुई एक भजन संध्या में गाया था लेकिन अब इसका हमने वीडियो शूट करके भजन एल्बम तेयार किया है जिसकी शूटिंग धार्मिक पर्यटक स्थल मणिकरण के ब्रह्म गंगा नदी में हुई है। इस एल्बम में मेंरे साथ सहयोगी कलाकार रोहित, चांदनी, सुनील व सोहन सिंह ने साथ दिया है जबकि इस वीडियो का निर्देशन गुड्डू राणा द्वारा किया है। उन्होंने कहा कि आने वाली जन्माष्टमी में कृष्ण भजन तेयार किया जा रहा जिसे संगीत प्रेमियों के लिए यूट्यूब पर लोड़ किया जाएगा। जिसका विमोचन एपीएमसी के राज्य मुख्य सलाहकार रमेश शर्मा द्वारा ही किया जायेगा। इस विमोचन समारोह के दौरान कुल्लू के किसी एक संगीत गायन, लेखन व वादन कलाकार को उसकी बेहतरीन उपलब्धि के लिए सम्मानित किया जाएगा।
2021-08-05