कुल्लू मनाली हवाईअड्डे पर स्वतंत्रता दिवस धूमधाम के साथ मनाया

इस खबर को सुनें

सुरभि न्यूज़ कुल्लू । हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कुल्लू मनाली हवाईअड्डे पर स्वतंत्रता दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया।  आजादी का अमृत महोत्सव  75 के तहत तथा 75 वें स्वतंत्रता दिवस होने के कारण कुछ विशेष कार्यक्रम आयोजित किये गये। एक युवा बैंड पार्टी ने हवाईअड्डे पर आने वाले हवाई यात्रियों के समक्ष देश प्रेम से ओतप्रोत गानों की प्रस्तुति की जिसकी सभी हवाई यात्रियों ने प्रशंसा की।  कुल्लू मनाली हवाईअड्डे पर आगमन तथा प्रस्थान कक्ष में महिला कर्मियों द्वारा आकर्षक रंगोली बनाई गई जिसकी सभी यात्रियों ने भूरी-भूरी प्रशंसा की। हवाईअड्डे पर ध्वजारोहण विमानपत्तन निदेशक श्री नीरज कुमार श्रीवास्तव द्वारा किया गया।  इस अवसर पर केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की टुकड़ी  असिस्टेंट कमांडेंट राजीव लाल मीना के नेतृत्व में ध्वज को सलामी दी। ध्वजारोहण के समय भाविप्रा के अधिकारी/कर्मचारी तथा हवाईअड्डे पर कार्यरत विभिन्न एजेंसियों के कार्मिक भी उपस्थित थे। अपने संबोधन में विमानपत्तन निदेशक द्वारा कुल्लू मनाली हवाईअड्डे पर हो रही गतिविधियों के बारे में बताया साथ ही साथ उन्होंने इस बात पर भी बल दिया की सभी लोगों को अपने कर्तव्यों का सही तरीके से निर्वहन करना चाहिए। इस अवसर पर बच्चों द्वारा मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए तथा केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के श्वान Max और Sam द्वारा आकर्षक करतव दिखाए गये। कार्यक्रम के अंत में मिष्ठान वितरण किया गया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *