सरस्वती विद्या मन्दिर उच्च विद्यालय ने होनहारों को किया सम्मानित

इस खबर को सुनें

सुरभि न्यूज़ आनी। उपमण्डल मुख्यालय स्थित सरस्वती विद्या मंदिर उच्च विद्यालय में बुधवार को अविभावक सम्मेलन का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में जिला शिमला शिक्षा समिति के उपाध्यक्ष डॉ चमन ठाकुर बतौर विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। जबकि विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रबंधक बीड़ी शर्मा,अनु ठाकुर,गोयला देवी आज़ाद, आशा ठाकुर आदि भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। जबकि बैठक में करीब 200 अविभावकों ने भाग लिया।

कार्यक्रम में विशेष अतिथि डॉ चमन ठाकुर ने विद्यालय स्तर और करवाई गई विज्ञान प्रश्नोत्तरी में पहले,दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे छात्रों को सम्मानित किया। वहीं विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर चुके छात्रों रोहित कटोच,हिमांशु ठाकुर,प्रज्वल ठाकुर,रोहित ठाकुर द्वारा हाल ही में नीट परीक्षा उतीर्ण कर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन करने पर बधाई दी गयी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य दीपक ठाकुर,राजेन्द्र ठाकुर, गुड्डू राम, प्रकाश ठाकुर,सोहन लाल,नवल किशोर, सुभाष ठाकुर, प्रमोद कुमार, अनिता देवी, सत्या ठाकुर, मीनाक्षी ठाकुर,लीला देवी,अनुपमा शर्मा,सुमीता आनन्द,किरण बाला,रीमा प्रसाद,इंदु ठाकुर आदि अध्यापक भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *