सुरभि न्यूज़ कुल्लू। एनएचपीसी लिमिटेड के पार्वती 3 पावर स्टेशन, बिहाली में 14 से 21 अप्रैल तक अग्निशमन सेवा सप्ताह आयोजित किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत शुक्रवार को पावर स्टेशन के कार्मिकों के लिए अग्निशमन उपकरणों और फायर टेंडर की प्रदर्शनी लगाई गई और किसी भी आपात स्थिति से बचाव हेतु इन उपकरणों व फायर टेंडर के प्रयोग के बारे में जानकारी दी गयी। पावर स्टेशन के महाप्रबंधक विक्रम सिंह ने अग्निशमन सेवा सप्ताह व इस प्रदर्शनी का उदघाटन किया और अग्निशमन सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण निर्देश दिए। इस अवसर पर कविराज नायक, महाप्रबंधक, संजीव गुलेरिया, उपमहाप्रबंधक केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के सहायक कमांडेंट शिव प्रकाश सहित पावर स्टेशन के सभी अधिकारी व कर्मचारी व केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवान उपस्थित रहे।
2021-04-16