सुरभि न्यूज़ कुल्लू। जिला कुल्लु उपमण्डल बंजार में सैंज घाटी की ग्राम पंचायत शांघड़ के बाशिन्दों को आजादी के दशकों बाद भी आजतक पीने के लिए शुद्ध पेयजल नसीब नहीं हो सका है। यहां के दो गांव गोष्ठी और टडोरा के लिए वर्षो पूर्व बदयासर नाला से एक पाइपलाइन विभाग द्वारा बिछाई गई थी और मुख्य स्रोत के पास एक टैंक का निर्माण भी किया था लेकिन अब यह लाइन बदहाल हो चुकी है इसकी पाइपें जंग खा रही है और जगह जगह से टूटी हुई है। पेयजल भंडारण के लिए जो टैंक बनाया गया था वह भी खंडहर में तबदील हो चुका है जिस कारण इन दो गांव के सैंकड़ों लोगों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति में असुविधा और परेशानी हो रही है। यहां के ग्रामीणों को बदयासर नाले की पाइप लाइन से सीधा ही नलों तक पानी पहुंच रहा है और बीच में भंडारण एवं स्वच्छता के लिए कोई भी टैंक नहीं है जिस कारण ग्रामीण नाले का गन्दा पानी पीने को मजबूर है और लोगों में बिमार होने का डर बना हुआ है। ग्राम पंचायत शांघड़ के गांव गोष्टी और टडोरा के बाशिन्दों के दिल में यह कसक जरूर है कि आजादी के इतने वर्षों बाद भी इन्हें स्वच्छ पेयजल नसीब नहीं हो पा रहा है। स्थानीय निवासी चमन लाल, रेपती राम, धर्मपाल, गोविन्द राम, चेत राम, हरिदास, किशोरी लाल, राजकुमार और शेर सिंह आदि ने बताया कि अपनी इस समस्या को लेकर कई बार अधिकारियों से फरयाद कर चुके हैं लेकिन अभी तक कोई भी समाधान नहीं हुआ है। लोगों का कहना है कि बरसात के दिनों में तो यह पानी पीने के लायक ही नहीं रहता है जिस कारण काफी दूर से पानी लाकर अपनी प्यास बुझानी पड़ती है। ग्रामीणों ने मांग की है कि जल्द से जल्द इनकी पेयजलापूर्ति की समस्या को हल किया जाए वरना लोग एकजुट होकर आन्दोलन करने को मजबूर होंगे। वहीं दूसरी ओर यहां के स्थानीय लोग शुद्ध पेयजल जैसी मूलभूत सुविधा के लिए तरस रहे हैं। सरकार द्वारा जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल हर घर जल योजना पर काम किया जा रहा है और लोगों को हर घर में स्वच्छ पेयजल पहुंचाने की बात की जा रही है वहीं धरातल स्तर पर बदयासर नाला से गोष्टी पेयजल योजना की बदहाल पाइपलाइन इन दावों की पोल खोल रही है। वर्षो पहले बिछाई गई पाइपें जंग लगने के कारण जगह जगह से टूट रही है और भंडारण टैंक भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। बदयासर नाले से पानी सीधा पाइप के द्वारा लोगों के नलों में पहुंच रहा है तथा बीच में कहीं पर भी भंडारण और साफ सफाई के लिए टैंक नहीं है इसलिए लोग गन्दा पानी पीने को मजबूर है। उधर उस संबंध में जब जल शक्ति विभाग के एसडीओ से वीर सिंह चौहान से बात की गई तो उन्होंने बताया कि फिलहाल यह मामला मेरे ध्यानार्थ में नहीं है अगर ऐसी बात है तो शीघ्र इस पर कार्रवाई की जाएगी तत्पश्चात फोन के माध्यम से एसडीओ ने बताया कि पानी का भंडारण टैंक काफी पुराना हो चुका है और नया टैंक बनाने के टेंडर हो चुके और शीघ्र ही टैंक बना कर ग्रामीणों को शुद्ध जल मुहैया करवाया जाएगा।
2021-06-03