सुरभि न्यूज़ चम्बा। 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने के लिए जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र चंबा विवेक कुमार ने लोगों से आह्वान किया है कि 21 जून को जिला के सभी युवा मंडल एवं महिला मंडल और अन्य स्वयंसेवी संगठन अपने-अपने क्षेत्रों में कोविड-19 की जारी गाइडलाइन के मुताबिक योग दिवस का आयोजन करेंगे। इस दिन लोगों को योग अभ्यास करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। विवेक कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान योग का हमारे जीवन शैली में महत्व और अधिक बढ़ गया है। लिहाजा योग करें और निरोगी रहें।
2021-06-18