निखिल कौशल कुल्लू। सुत्रधार कला संगम कुल्लू के कार्यालय में आज दिनांक 17 जून 2021 गुरुवार को सूत्रधार कोर कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सर्वप्रथम कोर कमेटी द्वारा संस्था के प्रैस सचिव राजेश शानू के पिता जी की कोविड-19 के कारण गत दिनों आकस्मिक निधन होने पर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख के शोक प्रकट किया गया और शोक संतप्त परिवार के प्रति सम्वेदना प्रकट की गई। तत्पश्चात संस्था की कोर कमेटी ने सूत्रधार कला संगम जोकि 21 जून 2021 को अपने चवालीस वर्ष पूर्ण करने जा रहा है के सन्दर्भ में चर्चा की गई जिसकी अध्यक्षता सूत्रधार कला संगम के अध्यक्ष दिनेश सेन ने की और यह निर्णय लिया गया कि इस बार वैश्विक महामारी कोरोना (कोविड-19) के कारण अति सूक्ष्म तरीके से कोविड नियमों का पालन करते हुए संगीतमयी कार्यक्रम का आयोजन 21 जून 2021 को किया जायेगा। 21 जून जो कि अन्तर्राष्ट्रीय संगीत दिवस व योग दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। गौरतलब है कि संस्था जो है अपने रजत जयंती वर्ष 2002 से यहाँ की स्थानीय पाठशालाओं के लिए विभिन्न सांस्कृतिक विधाओं की प्रतियोगिता का आयोजन ऐतिहासिक लाल चन्द प्रार्थी कलाकेन्द्र कुल्लू में करता आ रहा है, जिसमें कुल्लू घाटी के पिछले गत वर्षों से लगभग 40 निजी व सरकारी पाठशालाओं के लगभग 1500 विद्यार्थी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते थे जोकि लगभग पांच दिनों तक चलती थी। लेकिन गत वर्ष से कोविड-19 के कारण यह उत्सव भव्य रूप से नही हो पा रहा है और इस बार भी प्रतीकात्मक रूप से केवल संगीत की एक छोटी सी महफिल का आयोजन अति सूक्ष्म रूप से 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय संगीत दिवस के दिन 44वें सूत्रधार वर्षगांठ उत्सव का कार्यक्रम के रूप में किया जायेगा, जिसका प्रसारण सूत्रधार कला संगम के YouTube चैनल पर किया जायेगा। यह सूक्ष्म कार्यक्रम सूत्रधार कला संगम व भाषा एवं संस्कृति विभाग कुल्लू के सयुंक्त तत्वाधान में आयोजित किया जायेगा।
2021-06-18