विधानसभा उपाध्यक्ष ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर दी शुभकामनाएं

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ चंबा। विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ हंसराज ने कहा कि योग एक शारीरक क्रिया ही नहीं बल्कि एक साधना है । योग आत्मा को परमात्मा से और मनुष्य को प्रकृति से जोड़कर शांतिपूर्ण विश्व का मार्ग दिखाती है । डॉ हंसराज आज तीसा में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित योग शिविर में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए बोल रहे थे। विधानसभा उपाध्यक्ष ने अंतराष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि योग भारत की ऐतिहासिक और समृद्ध परंपरा का अभिन्न हिस्सा है । यह हम सभी देशवासियों के लिए गौरव का विषय है कि आज अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर योग दिवस का आयोजन किया जा रहा है। योगाभ्यास की अहमियतता को लेकर लोगों से आह्वान करते हुए विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि दिनचर्या में योगाभ्यास को जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बनाया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के इस दौर में योगाभ्यास की अनिवार्यता और भी बढ़ जाती है। वर्तमान में कोरोना वायरस ने लोगों को कई तरह से प्रभावित किया है। लोगों में बढ़ रहे निराशा और अवसाद भाव के खात्मे के लिए योगाभ्यास सबसे महत्वपूर्ण है। डॉ हंसराज ने कहा कि चूंकि प्रदेश के सभी लोगों का यह सौभाग्य है प्रकृति का बहुमूल्य सानिध्य प्राप्त करने का अवसर उपलब्ध हुआ है। ऐसे में सभी लोग अपनी दिनचर्या में योगाभ्यास को शामिल कर शारीरिक और मानसिक तौर पर अपने आप को सशक्त बनाए रखें। इस अवसर पर मंडल महामंत्री यशपाल, अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष गोविंद सिंह ,भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति अध्यक्ष त्रिलोक सिंह ,युवा मोर्चा उपाध्यक्ष कुलवंत शर्मा व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *