सुरभि न्यूज़ चंबा। राजकीय सहस्राब्दी बहुतकनीकी संस्थान चंबा के प्रधानाचार्य पुनीत महाजन ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि संस्थान में नाग यूटिलिटी सोल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड परवाणु द्वारा केंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। इस कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में संस्थान के कंप्यूटर इंजीनियरिंग विभाग के अंतिम वर्ष के चार छात्रों गगनदीप, निशांत कुमार, मोहित कुमार और जगदीश कुमार का चयन हुआ है। चयनित छात्रों को कंपनी द्वारा एक वर्ष में लगभग 1.5 लाख का भुगतान किया जाएगा। संस्थान के प्रधानाचार्य पुनीत महाजन ने सभी चयनित छात्रों को बधाई। और उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की है।
2021-07-17